जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नहीं मिली राहत


jacqueline fernandez
Image Source : INSTAGRAM
जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका मिला है। 200 करोड़ रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। जैकलीन ने ईडी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और उस पर संज्ञान मामले को लेकर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में अपनी याचिका देते हुए जैकलीन ने उनपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था और ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ लिवइन रिलेशनशिप की बात को भी खारिज किया था। जैकलीन ने याचिका दायर कर कहा कि उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने तो उसके साथ फर्जीवाड़ा किया ही साथ ही अदिति सिंह ने भी फर्जीवाड़ा किया है। जैकलीन ने कहा कि उसे सुकेश चंद्रशेखर ने टारगेट किया और उनका मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई हाथ नहीं है। जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर के उस दावे को खारिज किया है कि वो उसके साथ रिलेशनशिप में थी।

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *