बागेश्वर धाम परिसर में गिरा टेंट, एक श्रद्धालु की मौत और कई अन्य घायल, कैसे हुआ हादसा?


Chhatarpur  Bageshwar Dham Tent collapsed
Image Source : X (@BAGESHWARDHAM)
बागेश्वर धाम परिसर में हादसा। (सांकेतिक फोटो)

छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिर गया। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। हादसा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुआ। बारिश हो रही थी, बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे। घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

एक श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के चौरी सिकन्दरपुर, जिला बस्ती के रहने वाले हैं। राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) की मौत हुई है। परिवार के 6 लोग बुधवार रात बागेश्वर धाम आए थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इससे पहले गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान टेंट गिरा। लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *