
महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम
महाराष्ट्र के ठाणे में एक दुकान मालिक ने मराठी में बात करने से इंकार कर दिया, तो उसके साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम का बयान सामने आया है।
“यदि कोई महाराष्ट्र में मराठी का अनादर करता है, तो…”
मंत्री योगेश कदम ने कहा, “महाराष्ट्र में आपको मराठी बोलनी ही पड़ेगी। यदि आपको मराठी नहीं आती है, तो आपका रवैया ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप मराठी नहीं बोलेंगे… यदि कोई महाराष्ट्र में मराठी का अनादर करता है, तो हम अपने कानूनों को लागू करेंगे।”
हालांकि, उन्होंने कानून को हाथ में लेने वालों की निंदा भी की। मंत्री कदम ने कहा, “जिन्होंने दुकान मालिक को पीटा, उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था। उन्हें संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी, कार्रवाई की जाती।”
फूड स्टॉल मालिक से मारपीट
बता दें कि ठाणे के भायंदर इलाके में मंगलवार को एक फूड स्टॉल के मालिक को मराठी में बात नहीं करने पर कुछ लोगों ने पीट दिया। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी। घटना का एक वीडियो मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में कुछ हमलावर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चिह्न वाले पटके पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह आरोप मनसे कार्यकर्ताओं पर लगा है।
मनसे कार्यकर्ताओं पर आरोप
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब भोजन खरीदने आए एक कार्यकर्ता ने फूड स्टॉल मालिक से मराठी में बोलने को कहा। स्टॉल मालिक ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे नाराज होकर आरोपी कार्यकर्ता उस पर चिल्लाने लगा। उसके साथ कुछ और लोग भी थे, जिन्होंने मिलकर स्टॉल मालिक को थप्पड़ मारे।
स्टॉल मालिक की शिकायत पर काशिमीरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, मौके पर भेजी गईं 8 दमकल गाड़ियां
फ्रिज में हुए भीषण विस्फोट से घर में फैली आग, पूरा सामान जलकर राख- VIDEO