मेड इन इंडिया iPhone 17 की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी, Foxconn के फैसले का दिखेगा असर


made in India iPhone
Image Source : APPLE
मेड इन इंडिया आईफोन 17 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेड इन इंडिया iPhone 17 की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। भारत में इसके प्रोडक्शन में देरी हो सकती है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एप्पल के आईफोन बनाने वाली कंपनी Foxconn ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका असर मेड इन इंडिया आईफोन 17 के प्रोडक्शन पर पड़ सकता है। इस समय भारत में बने आईफोन की पूरी दुनिया में भारी डिमांड है। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में बेचे जाने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में ही बने हैं।

प्रोडक्शन पर पड़ेगा असर

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने आईफोन 17 की प्रोडक्शन लाइन में शामिल सैकड़ों चीनी इंजीनियर्स और टेक्निशियन को भारत से वापस बुला लिया है। इसका असर एप्पल के भारत में आईफोन 17 के प्रोडक्शन पर पड़ने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीने में 300 से ज्यादा चीनी कर्मचारी भारत से वापस आ गए हैं। इस समय भारत में एप्पल की फैक्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी ताईवान से हैं। हालांकि, फॉक्सकॉन ने यह फैसला क्यों लिया है, यह साफ नहीं है।

वहीं, कई रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आ रही है कि चीनी सरकार ने अपनी रेगुलेटरी एजेंसियों और लोकल एडमिनिस्ट्रेटर्स को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर रोकने के लिए कहा है। खास तौर पर भारत और दक्षिण एशियाई देशों में शिफ्ट हो रहे कंपनियों को रोकने के लिए चीनी सरकार ने यह कदम उठाया है। इस समय ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां चीन के बदले भारत और इंडोनेशिया जैसे देशों में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही हैं।

मेक इन इंडिया का जलवा

एप्पल के अलावा गूगल, नथिंग और सैमसंग जैसे गैर-चीनी ब्रांड्स भारत को अपने मैन्युफैक्चरिंग हब की तरह देख रहे हैं। कोविड-19 के बाद से केंद्र सरकार की PLI स्कीम और मेक इन इंडिया इनिशिएटिव ने कई कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने की आजादी दी है। चीनी इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स के चले जाने के बाद एप्पल की निर्भरता अब ताईवानी कर्मचारियों पर होगी। iPhone 17 को सितंबर में लॉन्च किया जाना है। इसका असर कंपनी के अपकमिंग लॉन्च पर भी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें –

Flipkart पर शुरू हुई नई सेल, हजारों रुपये सस्ता हुआ Motorola का यह तगड़ा 5G फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *