‘मैं हूं ट्रांसपोर्ट मंत्री’, प्रताप सरनाईक ने की रैपिडो की बुकिंग, अवैध बाइक टैक्सी का नेटवर्क हुआ एक्सपोज


Maharashtra Transport Minister Pratap Sarnaik booked Rapido taxi illegal bike taxi network in Mumbai
Image Source : X
प्रताप सरनाईक ने की रैपिडो की बुकिंग

महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने एक रैपिडो बाइक को रंगे हाथों पकड़ा, जो अवैध रूप से ऐप के माध्यम से यात्रियों की बुकिंग कर रही थी। जबकि महाराष्ट्र में राज्य सरकार द्वारा किसी भी बाइक ऐप को ऐसा करने की आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई है। दरअसल महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मुंबई में अवैध बाइक टैक्सी नहीं चलती हैं। वरिष्ठ अधिकारी की बात पर यकीन करने के बजाय प्रताप सरनाईक ने इन दावों की जांच करने का फैसला किया। इसलिए प्रताप सरनाईक ने रैपिडो ऐप का इस्तेमाल करके मंत्रालय से दादर तक के लिए खुद ही एक राइड बुक की। हालांकि इसके लिए उन्होंने एक अलग नाम का इस्तेमाल किया। 

प्रताप सरनाईक ने बुक की रैपिडो टैक्सी

बाइक टैक्सी बुकिंग के बाद अगले 10 मिनट में वो बाइक लेने के लिए लोकेशन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाइक सवार ड्राइवर को 500 रुपये बतौर किराया देने की पेशकश की और कहा कि मुंबई में बाइक टैक्सी अवैध है। पैसों की पेशकश करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं परिवहन मंत्री हूं। मुंबई में बाइक टैक्सी अवैध है। ये नियम आपको लाभ के लिए है। उन्होंने आगे कहा, ‘आप यहां आइए, इसके लिए मैं आपको 500 रुपये दे रहा हूं।’ हालांकि बाइक चालक ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि तुम जैसे गरीब व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके हमें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। लेकिन इसके पीछे जो लोग छिपे हैं, उनको सजा मिलनी चाहिए, हमारी मंशा यही है।

महाराष्ट्र में ऐप-आधारित बाइक एग्रीगेटर्स को नहीं मिली अनुमति

दरअसल महाराष्ट्र की राज्य सरकार द्वारा अब तक किसी भी ऐप-आधारित बाइक एग्रीगेटर को महाराष्ट्र में काम करने की अनुमति नहीं मिली है। हाल ही में घोषित ई-बाइक नीति के अनुसार, केवल उन्हीं कंपनियों को अनुमति दी जाती है जो 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सेवाएं संचालित करने के लिए विशिष्ट मानदंडों का पालन करती हैं। सरकार ने अभी तक नियमों को अधिसूचित नहीं किया है, जो ऐसी सेवाओं को अवैध बनाता है। हालांकि, जब मंत्री ने अधिकारी से यह जांच करने के लिए कहा कि क्या अवैध बाइक टैक्सी एप्लीकेशन और सेवाएं चालू हैं, तो अधिकारी ने आश्वासन दिया कि ऐप और सेवा चालू नहीं हैं। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि मुंबई या अन्य शहरों में कोई भी अनधिकृत बाइक टैक्सी ऐप नहीं है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *