
राहुल शर्मा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भारतीय टेलीविजन के सबसे पसंदीदा और सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक रहा है। इस साल मई में, डेली सोप ने सात साल का लीप लिया। साथ ही दर्शकों को अपनी कहानी से बांधे रखने के लिए नए किरदार और ट्विस्ट लेकर आए जो सभी को बहुत पसंद आए। जब से इस शो में राहुल शर्मा ने अंशुमान बनकर एंट्री की है तब से वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके इस किरदार ने उन्हें प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया। हाल ही में टीवी एक्टर ने टेलीविजन का हिस्सा होने के साथ आने वाले मानसिक और भावनात्मक दबाव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आज के समय में किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस के लिए सबसे कठिन काम है मानसिक रूप से स्थिर रहना।
एक्टर को काम मिलना हुआ मुश्किल
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में राहुल शर्मा ने कहा, ‘लोग अक्सर अभिनय में होने वाली भागदौड़ के बारे में बात करते हैं। लेकिन मेरे लिए, यह वास्तविक काम नहीं है… जिसे मैं पसंद करता हूं वह असली भागदौड़ है। कभी-कभी, बहुत काम होता है, लंबे समय तक बेरोजगार रहना पड़ता है। मानसिक रूप से संतुलित रहना असली काम है। टीवी की दुनिया वह जगह है जहां असली चुनौती देखने को मिलती है और यहां तक कि सफलता के साथ असफलता भी हाथ लगती है। इसलिए कोई नहीं जानता कि कब, कहां और कैसे काम मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा।’
एक्टर ने बताया टीवी इंडस्ट्री में काम करने का तरीका
राहुल ने आगे बताया कि जब आप अच्छी कमाई करने लगते हैं तो आपकी जिम्मेदारियां और जीवनशैली भी बदल जाती है। उन्होंने कहा, ‘आप कभी भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि अगला प्रोजेक्ट कब आएगा या पिछले प्रोजेक्ट से बेहतर होगा की नहीं। यह ऐसी ही इंडस्ट्री है… कठिन और अस्थिर ऐसे में आपको इस शांत रहने की जरूरत है।’ राहुल ने यह भी साझा किया कि टेलीविजन में काम करना कभी भी आसान नहीं होता। हर नई भूमिका अपनी चुनौतियों के साथ आती है। डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के बैनर तले राजन शाही द्वारा निर्मित ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला भी हैं।
