हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ का फोन कवर वायरल, कौन है ‘A’ नाम का इंसान? तलाक के बाद इन्हीं से चल रहे इश्क के चर्चे


Hardik Pandya
Image Source : INSTAGRAM
हार्दिक पांड्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक का क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से बीते साल 2024 में तलाक हो गया था। लेकिन इसके बाद भी दोनों के नाम की खबरें अभी भी खूब चलती रहती हैं। अब तलाक के बाद एक्ट्रेस के अगले बॉयफ्रेंड के नाम को लेकर भी फैन्स काफी उत्साहित रहते हैं। इसी बीच नताशा का फोनकवर वायरल हो रहा है। जिसमें नताशा ने अपने फोन पर जो कवर लगाया था उसपर ‘A’ अक्षर बना हुआ था। इस फोन कवर के वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स ने नताशा स्तांकोविक के बॉयफ्रेंड के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं। 

कौन है A नाम का बंदा जिससे हैं इश्क के चर्चे

बता दें कि नताशा ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से 2020 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच खूब प्यार रहा और दोनों की लवस्टोरी हिट रही। दोनों का एक बेटा भी हुआ। हालांकि कुछ समय बाद ही हार्दिक और नताशा के बीच विवाद होने लगे और दोनों ने अपने अलग होने का फैसला कर लिया। बीते साल 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया। लेकिन अब नताशा अक्सर ही एक सर्बियन मॉडल ‘एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक’ (Aleksandar Alex Ilic) के साथ ही नजर आती रहती हैं। दोनों के इश्क के चर्चे भी खूब होते हैं। लेकिन अभी तक दोनों ने इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। इतना ही नहीं नताशा ने अपने फोनकवर पर ‘A’ देखने के बाद दोनों के इश्क के चर्चे और तेज हो गए हैं। 

कौन हैं ‘एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक’?

एलेक्जेंडर एक सर्बियाई मॉडल, अभिनेता और फिटनेस ट्रेनर हैं, जो नताशा और दिशा के साथ करीबी संबंध साझा करते हैं। उन्होंने शारीरिक शिक्षा में डिग्री हासिल की है, जिससे उन्हें फिटनेस और स्वास्थ्य का मजबूत आधार मिला। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, और उनके गढ़े हुए शरीर ने भारतीय उद्योग में उन्हें कई मॉडलिंग ऑफर्स दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कई डिजाइनरों के लिए रैम्प वॉक किया है, लेकिन उन्हें तब प्रसिद्धि मिली जब उन्हें अक्सर दिशा पाटनी के साथ देखा जाने लगा। उनके बीच रोमांस की अफवाहें तब तेज हो गईं जब उन्होंने दिशा का चेहरा अपने हाथ पर टैटू के रूप में गुदवा लिया। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को रोमांटिक बताने से इनकार किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *