
सैम ऑल्टमैन (ओपन एआई के CEO)
ChatGPT ने लॉन्च होते ही पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। 2022 में लॉन्च हुए इस जेनरेटिव एआई टूल के बाद से गूगल, मेटा समेत कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने एआई मॉडल पेश किए हैं। एआई के आने के बाद से एक तरफ यूजर्स के कई काम आसान बन गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ एआई ने हजारों लोगों की नौकरियां खा ली है। कई सेक्टर में एआई अब लोगों को रिप्लेस कर रहा है। ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन को खुद इस पर भरोसा नहीं है। साथ ही, यूजर्स को उन्होंने इसके इस्तेमाल को लेकर सलाह दी है।
यूजर्स को दी सलाह
OpenAI के सीईओ ने ChatGPT यूजर्स को इस पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि एआई की एक लिमिटेशन होती है। उन्होंने चैटजीपीटी यूजर्स के बारे में कहा कि उन्हें इस एआई टूल पर पूरा भरोसा है, जो काफी रोचक है लेकिन एआई लोगों को भ्रम में डाल सकता है। ऐसे में आपको यह सलाह है कि इस पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए।
सैम आल्टमैन के इस कमेंट के बाद से कई यूजर्स इसे इस्तेमाल करने से पहले दोबारा सोचेंगे। चैटजीपीटी जैसे एआई टूल का इस्तेमाल लाखों यूजर्स रिसर्च, राइटिंग और पैरेंटिंग एडवाइस जैसी चीजों के लिए करते हैं। एआई द्वारा दी गई गलत सलाह यूजर्स के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। सैम ऑल्टमैन ने समझाया कि एआई इंसानों जैसी समझ नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से कई बार गलत जानकारी दे सकते हैं। एआई वर्ल्ड में इसे हैलुसिनेशन यानी भ्रम कहा जाता है।
सैम ने यूजर्स को एआई से ज्यादा एक्सपैक्टेशन रखने के लिए नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं है। हमें इसके बारे में ईमानदार रहना चाहिए। इन सब दिक्कतों के बावजूद डेली लाखों लोग ChatGPT एआई का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा ऑल्टमैन ने ChatGPT के कई नए फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है, जिसमें पर्सनलाइजेशन और मोनेटाइजेशन को इंप्रूव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
सरकार की एडवाइजरी, रट लें पासवर्ड से जुड़ी ये 5 बातें, नहीं रहेगी अकाउंट हैक होने की टेंशन