DDA Scheme: दिल्ली में सिर्फ 10 लाख रुपये में घर खरीदने का मौका, सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगा फायदा


dda, dda flats, dda scheme, dda housing scheme, delhi development authority, dda apna ghar awas yoja

Photo:DDA, DDA FLATS, DDA SCHEME, DDA HOUSING EWS कैटेगरी वाले फ्लैट कौन खरीद सकता है (सांकेतिक तस्वीर)

DDA Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए इस साल सभी वर्गों को ध्यान में रखकर एक खास हाउसिंग स्कीम लेकर आया था। अपना घर आवास योजना 2025 के तहत गरीब वर्ग से लेकर उच्च वर्ग के लिए फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इस स्कीम में एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी कैटेगरी के साथ ही ईडब्लूएस कैटेगरी में भी सैकड़ों फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। डीडीए ने 20 मई, 2025 को ये स्कीम शुरू की थी, जो 26 अगस्त को बंद हो जाएगी। इस स्कीम के तहत, देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ 10 लाख रुपये में फ्लैट खरीदे जा सकते हैं। यहां हम आपको 10 लाख रुपये के फ्लैट की जरूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

दिल्ली के किन जगहों पर उपलब्ध हैं 10 लाख रुपये वाले फ्लैट

डीडीए की हाउसिंग स्कीम में ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) कैटेगरी के तहत सिर्फ 10 लाख रुपये में फ्लैट बेचे जा रहे हैं। डीडीए के ये EWS कैटेगरी वाले फ्लैट नरेला पॉकेट 4 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 14 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 4 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 5 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 6 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G7 और नरेला पॉकेट 7 सेक्टर G7 में उपलब्ध हैं। डीडीए की इस स्कीम में ईडब्लूएस कैटेगरी के तहत कुल 694 फ्लैट्स लिस्ट हैं। अपना घर आवास योजना 2025 के तहत इन फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छूट के बाद, ईडब्लूएस कैटेगरी में फ्लैट की शुरुआती कीमत 10.00 लाख रुपये से लेकर 27.90 लाख रुपये तक है। 

EWS कैटेगरी वाले फ्लैट्स का साइज क्या है

10 लाख रुपये वाले EWS कैटेगरी के फ्लैट्स की बात करें तो ये नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 4 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 5 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 6 सेक्टर G2 में उपलब्ध हैं और इनकी कुल संख्या 395 है। EWS कैटेगरी में लिस्ट फ्लैट्स का साइज 34.6 वर्ग मीटर से लेकर 62 वर्ग मीटर है। 

EWS कैटेगरी वाले फ्लैट कौन खरीद सकता है

बताते चलें कि EWS कैटेगरी में वो लोग आते हैं, जिनके परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपये से कम हो। अगर आप डीडीए के ईडब्लूएस कैटेगरी वाला फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपके पूरे परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। अगर आपके परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा है तो आप इस फ्लैट के लिए पात्र नहीं होंगे। स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप डीडीए की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ApnaGharYojana2025 या अपने नजदीकी डीडीए दफ्तर में विजिट कर सकते हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *