
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए थे। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली जिसमें वह 114 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं यशस्वी जायसवाल के बल्ले से भी 87 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं पहले दिन के खेल में इंग्लैंड टीम की अजीबोगरीब चीटिंग भी सामने आई जिसको लेकर सभी का ध्यान उन्हीं के पूर्व खिलाड़ी स्टीवन फिन ने अपने बयान के जरिए खींचा।
एजबेस्टन स्टेडियम की बाउंड्री को किया गया छोटा
इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी स्टीवन फिन जो एजबेस्टन टेस्ट मैच में खेल के दौरान मैदान की बाउंड्री को लेकर बयान देते हुए नजर आए। फिन ने बीबीसी स्पोर्ट्स पर मैदान की बाउंड्री रोप के पास पहुंचकर कहा कि ये थोड़ी छोटी दिख रही है, जिसे बल्लेबाजों के लिए गेंद बाउंड्री तक मारना थोड़ा आसान हो सकता है। फिन के अनुसार इंग्लैंड की टीम जिसे आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद है उसके लिए बाउंड्री छोटी होने से चौथी पारी में टारगेट को चेज करना आसान हो जाएगा। फिन के इस बयान से साफतौर पर समझा जा सकता है कि इंग्लैंड की टीम ने एजबेस्टन टेस्ट मैच को जीतने के लिए छल का सहारा लिया है।
पहले दिन का खेल रहा भारतीय कप्तान गिल के नाम
एजबेस्टन टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो टीम इंडिया इस मुकाबले में तीन बड़े बदलाव के साथ खेल रही है। इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल तो अपने बल्ले का कमाल दिखाने में कामयाब रहे लेकिन केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर 31 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, जबकि ऋषभ पंत भी 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान शुभमन गिल जहां शतकीय पारी खेलकर नाबाद थे, वहीं रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर खेल रहे थे।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल किसे दिखा रहे हैं इतना एग्रेशन, अभी तो जंग शुरू भी नहीं हुई
तुक्के में मार दी एक सेंचुरी, अब एक एक रन के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी