
वैभव सूर्यवंशी
भारतीय अंडर-19 टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलने पहुंची हुई है। अभी तक इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जिस तरह से बोला है, उससे इंग्लैंड अंडर-19 गेंदबाजों में उनका खौफ साफतौर पर देखने को मिला है। नॉर्थेम्प्टन के मैदान पर 2 जुलाई को खेले गए इस सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया को 269 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें वैभव के बल्ले से निकली 31 गेंदों में 86 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने सिर्फ 34.3 ओवर्स में टारगेट को 6 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया। वैभव ने अपनी इस पारी के दम पर ऋषभ पंत के साथ एक खास क्लब में भी जगह बना ली है।
वैभव ने लगाई यूथ वनडे में भारत की तरफ से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने बारिश के चलते 40 ओवर्स के इस तीसरे यूथ वनडे मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। वहीं इस टारगेट का जब टीम इंडिया पीछा करने उतरी तो वैभव सूर्यवंशी और इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी संभाल रहे अभिज्ञान कुंदू के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 38 रनों की साझेदारी हो सकी। वहीं यहां से वैभव को विहान मल्होत्रा का साथ मिला जिसमें दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली। वैभव ने इस दौरान सिर्फ 20 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। वैभव इसी के साथ भारत की तरफ से यूथ वनडे मैच में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए, इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है जिन्होंने साल 2016 में नेपाल के खिलाफ मैच में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। वैभव ने इस मैच में अपनी 86 रनों की पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 277.41 का था।
तीन मैचों में कुल 17 छक्के लगा चुके वैभव
अभी तक इस सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें वैभव के बल्ले से 17 छक्के देखने को मिले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में वैभव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में अभी दूसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने तीन मुकाबलों में 59.66 के औसत से 179 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 213.09 का रहा है। बता दें अब इस सीरीज चौथा मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के पास अजेय बढ़त लेने का भी मौका रहेगा।
ये भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, 9 छक्के लगाकर बना डाला ये खास रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने लगाई सेंचुरी की हैट्रिक, अजहरुद्दीन और द्रविड़ वाले क्लब में बनाई जगह