
हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस हिम्मत से कैंसर की लड़ाई लड़ रही हैं और अपनी हेल्थ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने प्रशंसकों समय-समय पर देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने जीवन के नए चैप्टर में एंट्री की है। 4 जून, 2025 को हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली। एक्ट्रेस ने अब एक नया खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि कैंसर ट्रीटमेंट के कारण उन्हें अपने बालों की देखभाल करने वाले ढेर सारे महंगे प्रोडक्ट फेंकने पड़े।
कैंसर बना एक्ट्रेस की हेयर केयर का दुश्मन
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपने ढेर सारे हेयर-केयर प्रोडक्ट्स फेंकने पड़े जो एक्सपायर हो गए थे क्योंकि कैंसर के कारण वह उनका इस्तेमाल नहीं कर पाईं। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद करना बिल्कुल पसंद नहीं है और अब उन्हें एक सबक मिल गया है। वीडियो में उन्होंने प्रोडक्ट्स दिखाए और कहा, ‘ये सभी प्रोडक्ट्स अब बेकार हो गए हैं। मैं अपने सभी प्रोडक्ट्स के 3-4 बैकअप रखती थी, ताकि जब भी मुझे जरूरत हो… मैं उनका इस्तेमाल कर सकूं। हालांकि, कैंसर के कारण मेरे सारे बाल झड़ गए और मैं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाई। अब जब मेरे बाल वापस उग रहे हैं तो सब कुछ एक्सपायर हो चुका है। मुझे बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन मैंने इसे एक बहुत बड़ा सबक सीखा है जो मुझे हमेशा याद रहने वाला है।’
हिना खान के हेयर केयर प्रोडक्ट बर्बाद हुए।
हिना खान की मेहनत की कमाई बर्बाद
बाद में उन्होंने इसी बारे में बात करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया। एक्ट्रेस हिना खान ने दूसरी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, ‘काश थोड़ा भी ख्याल आया होता तो अपने परिवार को, मैं ही बांटती, लेकिन मैं और मेरा परिवार, हम परेशान हैं, इस कदर घिरे हुए थे कि कुछ और याद ही नहीं था… यह मेरी मेहनत की कमाई है और मुझे कुछ भी बर्बाद करने से नफरत है… कोई नहीं, सबक सीखा। आप कुछ हारते हैं, कुछ जीतते हैं… अल्लाह अच्छी सेहत दे। यह किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है।’