पकड़ा गया ट्रेटर, इनोसेंट ने जीता शो, जानें कौन बना 70 लाख जीतने वाला विनर, जो कहला रहा अनडिजर्विंग


The Traitors
Image Source : INSTAGRAM
‘द ट्रेटर’ की कास्ट।

अमेजन प्राइम वीडियो का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ अपने धमाकेदार फिनाले के साथ खत्म हो गया। करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए शो को लोगों ने काफी पसंद किया है। शो की समाप्ती के साथ ही इसका विजेता भी मिल गया है। बाकी रियलिटी शो से काफी अलग कॉन्सेप्ट पर चलने वाले इस शो में ट्रेटर की हार हुई और इनोसेंट्स ने खेल जीता है। अब ये कौन है, इसकी चर्चा हो रही है। शो जीतने वाले इनोसेंट्स को अनडिजर्विंग कहा जा रहा है। चलिए आपको भी इनका नाम बता देते हैं। ये कई और नहीं बल्कि ऊर्फी जावेद और निकिता लूथर हैं। दोनों ने कुल 70.05 लाख रुपये की पुरस्कार राशि अपने नाम की, शो के अंतिम पड़ाव में उन्होंने कॉमेडियन हर्ष गुजराल और अंतिम ट्रेटर पूरव झा को मात दी।

ऐसे मिली जीत

20 सेलिब्रिटी प्रतियोगियों और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ शुरू हुआ यह गेम शो एक सामाजिक रणनीति और मनोवैज्ञानिक खेल का मैदान था। ऊर्फी एक चर्चित रियलिटी टीवी स्टार और निकिता, एक पेशेवर पोकर खिलाड़ी ने मिलकर एक ऐसा अप्रत्याशित गठबंधन बनाया जिसने अंत में उन्हें जीत दिलाई। ऊर्फी ने अपनी जीत के बाद कहा, ‘जीत केवल चतुर होने पर नहीं, बल्कि सही समय पर सही कदम उठाने पर निर्भर करती है। मेरी सर्वाइव करने की प्रवृत्ति हमेशा मजबूत रही है।’

कैसे पकड़ा गया ट्रेटर?

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि गेम के दौरान ट्रेटर्स की पहचान करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा, ‘हर्ष को फिनाले से दो दिन पहले ही ट्रेटर बनाया गया था। तभी उसके व्यवहार में बदलाव दिखा। वहीं से मुझे शक हुआ। निकिता के साथ गहरी बातचीत के बाद मुझे यकीन हुआ कि वो निर्दोष है और हमने उसी समय अपनी अंतिम रणनीति बनाई।’ निकिता की रणनीतिक सोच और ऊर्फी की सहज प्रवृत्ति की इस जोड़ी ने अंत तक किसी के रडार पर आए बिना खेला और निर्णायक क्षणों में बाजी मार ली।

लोगों को नहीं पसंद आया विनर

हालांकि, फिनाले का परिणाम हर किसी को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने पूरव झा के अचानक बाहर होने पर नाराजगी जताई। ईमानदार गेम और लगातार एक्टिव रहने के कारण वे दर्शकों के पसंदीदा थे और कई लोगों को लगा कि ट्रॉफी उनके हाथ में जानी चाहिए थी। शो के परिणाम की झलक पहले ही मिल गई थी जब प्रतियोगी अपूर्व मुखीजा ने सोशल मीडिया पर कुछ हिंट दिए थे। एक वायरल पोस्ट में लिखा गया था, ‘इनोसेंट ने ट्रेटर्स को हरा दिया।’ इससे जीत की ओर इशारा हो गया था।

जीती ये रकम

शो के अन्य प्रतियोगियों में करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, रफ्तार, जैस्मीन भसीन, अंशुला कपूर, महीप कपूर, जन्नत जुबैर और सुधांशु पांडे जैसे बड़े नाम शामिल थे, जिनकी मौजूदगी ने शो को और रोचक बना दिया। अब जब शो खत्म हो चुका है, ऊर्फी जावेद और निकिता अपनी अगली पारी की तैयारी में जुट गई हैं। दोनों ने मिलकर 70 लाख रुपये जीते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *