प्यार में लोगों की जिंदगी की बर्बाद, टीआरपी के नाम पर दिखा रहे पुरानी कहानी, 17 साल से टीवी पर राज कर रहा ये सीरियल


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Image Source : X
ये रिश्ता क्या कहलाता है

हिना खान, करण मेहरा, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा, शहजादा धामी, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित जैसे कई स्टार्स को इस शो से टीवी जगत में पहचान मिली है। 2009 में शुरू हुआ ये टीवी सीरियल 17 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। हम जिस मशहूर सीरियल के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। भारत में शायद ही ऐसा कोई हो जिसे इस शो के बारे में नहीं पता होगा। राजन शाही का यह सीरियल स्टार प्लस पर जब से शुरू हुआ है तब से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। कमाल की बात यह है कि जहां ‘अनुपमा’ और ‘कभी सास भी बहू थी’ जैसे शोज अपने बेहतरीन ड्रामा, रोमांटिक स्टोरी की वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं, ‘ये रिश्ता क्या…’ हमेशा अपनी पुरानी, घिसी पिटी और बेकार लव स्टोरी की वजह से पसंद किया जाता है।

पुरानी कहानी ने टीआरपी में मारी बाजी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के चार सीजन अब तक आ चुके हैं और सारे ही लोगों के बीच खूब चर्चा में रहे हैं। अब चौथे सीजन में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित हैं। क्या अपने कभी ये सोचा कि सीरियल का मतलब क्या होता है? सीरियल का अर्थ होता है की किसी भी कहानी को किश्तों में दिखाना। लेकिन, अब टीवी सीरियल वावा कांसेप्ट वेब सीरीज के रूप में देखने को भी मिल रहा है। आज के दौर में अब सिर्फ दर्शक क्या देखना चाहते हैं इस पर मेकर्स ज्यादा ध्यान देते हैं तो ऐसे में राजन शाही ने टीआरपी में बने रहने के लिए नया प्लान बनाया। उन्होंने सीजन और एपिसोड के व्यूज के अनुसार नए सीजन में कहानी दिखाने का फैसला लिया। उनका अनुमान सही निकला और उन्होंने पुरानी कहानी को फिर से नए कास्ट के साथ पेश कर दिया। इसका असर भी टीआरपी में देखने को मिला। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस हफ्ते 2.1 मिलियन इंप्रेशन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

टीवी पर राज कर रहा सीरियल

राजन शाही के इस पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जहां कई नए चेहरों को जबरदस्त नेम फेम मिला। वहीं, इस शो की एक खास बात यह भी है कि हर सीजन में नए किरदार को पुरानी बकवास लव स्टोरी के साथ पेश करते हैं। कमाल की बात यह है कि लोग आज भी सालों से दिखाई जा रही इस पुरानी कहानी को बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *