शुभमन गिल की डबल सेंचुरी से बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते प्लेयर


shubman gill
Image Source : GETTY
शुभमन गिल

Shubman Gill Double Century: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर रनों की बारिश कर दी है और टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों की धमाकेदार तरीके से बैंड बजाई है। उनके सामने इंग्लैंड के बॉलर्स का अपने घर में एक भी दांव नहीं चल पाया है। गिल ने जहां पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था और 147 रनों की पारी खेली थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और 269 रन बनाए हैं। दोहरा शतक जड़ते ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी दी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भी गिल लगा चुके हैं दोहरा शतक

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है। वह वनडे क्रिकेट में भी दोहरा शतक जड़ा चुके हैं। उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 208 रनों की पारी खेली थी। अब गिल के नाम टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी दर्ज हो गई है। गिल से पहले वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, क्रिस गेल टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में दोहरे शतक जड़ चुके हैं।

दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

खास बात ये है कि शुभमन गिल टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 25 साल की उम्र में ही दोनों ही फॉर्मेट में दोहरे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उनसे पहले क्रिकेट की दुनिया में इतनी कम उम्र में कोई बल्लेबाज दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी नहीं जड़ पाया था।

भारतीय टीम के बैटिंग लाइन अप की हैं मजबूत कड़ी

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए साल 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट मैचों में कुल 2317 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।

टीम इंडिया ने बनाया बड़ा स्कोर

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 387 गेंदों में 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (87 रन) और रवींद्र जडेजा (89 रन) ने अर्धशतक लगाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 587 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई।

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ​इससे पहले कभी नहीं हुआ ये कारनामा

ऋषभ पंत से हैरी ब्रूक कर रहे थे चालाकी, फिर उन्होंने कर दी खटिया खड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *