सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली काटी गई, जानिए कितना था बकाया बिल


HANUMAN BENIWAL ELECTRICITY CUT BILL
Image Source : INDIA TV/PTI
हनुमान बेनीवाल के घर पर कार्रवाई।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग ने काट दिया है। हैरानी की बात यह है कि इसी मकान में RLP का दफ्तर भी संचालित होता है। यह मकान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर दर्ज है और इस पर ₹11 लाख 61 हजार 545 रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया चल रहा था। इस मामले पर अब हनुमान बेनीवाल का बयान भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा।

सबसे ज्यादा बकाया प्रेमसुख बेनीवाल पर

बिजली डिस्कॉम के नागौर अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने जानकारी दी कि अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL) द्वारा बकायेदारों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं पर ₹1 लाख से अधिक का बिल बकाया है, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इस सूची में सबसे ऊपर प्रेमसुख बेनीवाल का नाम रहा, जिन पर ₹10 लाख 75 हजार से अधिक की राशि बकाया थी।

कब जोड़ा जाएगा कनेक्शन?

चौधरी ने बताया कि उन्हें पहले 6 बार नोटिस भेजे गए, जिनमें सेटलमेंट करने, मीटर बदलवाने और राशि जमा करवाने की अपील की गई थी। परंतु न तो कोई भुगतान हुआ और न ही सेटलमेंट की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके चलते नियमानुसार कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। विभाग का कहना है कि बकाया राशि चुकाने के बाद कनेक्शन पुनः जोड़ा जा सकता है।

विवाद पर क्या बोले हनुमान बेनीवाल?

बिजली बिल ले जुड़े विवाद पर हनुमान बेनीवाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा- “बिजली कनेक्शन का ऐसा है कि मेरे नाम से तो राजस्थान में कोई कनेक्शन ही नहीं है। मेरे भाईसाहब के नाम से जो बिजली का कनेक्शन है उसमें करीब 11 लाख का बिल इन्होंने मार्च में भेजा है। हम तीन-चार साल से साथ ही बिल जमा कराते हैं क्योंकि जब चुनाव लड़ाना होता है तो फॉर्म के अंदर भरना पड़ता है। हम एक रुपया भी रख नहीं सकते वरना चुनाव नहीं लड़ सकते।” बेनीवाल ने कहा है कि घर की बिजली बिना सूचना के काटी गई है। उन्होंने 2 लाख रुपये देने की भी बात कही है।

ये भी पढे़ें- VIDEO: ये शादी मरते दम तक याद रहेगी! बाढ़ में कुछ इस तरह पूरा किया रस्म, घुटने तक पानी में दूल्हे संग महिलाओं ने किया डांस

बाड़मेर में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने किया सुसाइड, ससुराल पक्ष ने मृतक के भाई पर दर्ज कराया मामला

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *