
मोहम्मद सिराज और बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने अभी तक 301 रन बना लिए हैं। लेकिन मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 20 और 33 रनों की पारियां खेली थीं।
जीरो रन पर आउट हुए बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के खिलाफ पारी का 22वां ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर दिया। सिराज ने स्टोक्स को शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी, जो बहुत ही तेजी के साथ ऊपर उठी, जिसे स्टोक्स सही से समझ नहीं पाए। इसके बाद गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई। इस तरह से वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए। स्टोक्स अपने टेस्ट करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। गोल्डन डक वह होता है, जब बल्लेबाज अपनी पारी की पहली गेंद पर ही आउट हो जाता है।
सिराज का पास था हैट्रिक लेने का चांस
लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज के पास हैट्रिक लेने का चांस था, लेकिन तीसरी गेंद पर जैमी स्मिथ ने चौका लगा दिया और वह हैट्रिक से चूक गए। 84 रनों पर पांच विकेट गंवाने बाद इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने दमदार बल्लेबाजी की है। स्मिथ ने तेजी के साथ रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को वनडे फॉर्मेट की तरह खेला और 80 गेंदों में ही शतक लगा दिया। इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।
इंग्लैंड के 300 रन हुए पूरे
इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 301 रन बना लिए हैं और वह भारत से 286 रन पीछे है। क्रीज पर अभी हैरी ब्रूक (112 रन) और जैमी स्मिथ (133 रन) मौजूद हैं। दोनों ही बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
हैरी ब्रूक ने शतक जड़कर भारतीय बॉलर्स को किया पस्त, इतनी पारियों में ही ठोकी 9 टेस्ट सेंचुरी
जेमी स्मिथ ने तो बखिया ही उधेड़कर रख दी, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले महज चौथे बल्लेबाज