
बीजेपी सांसद कंगना रनौत और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर की फाइल फोटो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और लैंडस्लाइड से मंडी और सिराज में भारी तबाही हुई है लेकिन मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत इलाके से नदारद हैं। संकट के समय में सांसद कंगना के ज़मीनी स्तर पर नजर न आने को लेकर लोग खुलकर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर लगातार यह पूछ रहे हैं कि जब क्षेत्र मुश्किल में है, तो उनकी सांसद कहां हैं? इसी बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी एक प्रेस वार्ता के दौरान कंगना रनौत की अनुपस्थिति पर अप्रत्यक्ष रूप से नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं। वहीं सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है और कहा है कि वह जल्द ही क्षेत्र में मौजूद होंगी।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दी ये सफाई
लगातार उठते सवालों और आलोचनाओं के बीच अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि वह सिराज और मंडी के अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाना चाहती थीं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की सलाह पर फिलहाल रुक गई हैं। जयराम ठाकुर ने उन्हें सुझाव दिया था कि जब तक क्षेत्र में कनेक्टिविटी और पहुंच की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक वहां न जाना ही उचित होगा। कंगना ने यह भी बताया कि मंडी जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है और वह प्रशासन की अनुमति मिलते ही जल्द से जल्द प्रभावित इलाकों में पहुंचेंगी।
हालांकि, सोशल मीडिया पर इस सफाई को लेकर भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कई लोगों का कहना है कि एक सांसद के लिए केवल पोस्ट करना काफी नहीं होता, बल्कि आपदा के समय फील्ड में रहकर मदद करना ज़्यादा ज़रूरी है।
जयराम ठाकुर ने कंगना पर साधा निशाना
बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा न करने पर बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। नाराजगी जताते हुए पू्र्व मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि जिनको अपने क्षेत्र की चिंता नहीं है उस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा। हम लोग यहां पर जीने-मरने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कंगना पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
यहां देखें वीडियो
कांग्रेस ने कंगना पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस ने मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत की आलोचना की है। कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘सांसद कंगना रनौत को मंडी के लोगों की चिंता नहीं है’। ये बात हम नहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता जयराम ठाकुर कह रहे हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से लोग भीषण त्रासदी से जूझ रहे हैं, लेकिन मंडी की सांसद कंगना रनौत गायब हैं।
मंडी में अब तक 14 लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि इस बार की बारिश और बाढ़ से मंडी जिला सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में से एक रहा है। जनहानि, सड़क संपर्क टूटना, और हजारों की आबादी का प्रभावित होना सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। बादल फटने से मची तबाही में मंडी में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 31 लोग अब भी लापता हैं।
रिपोर्ट- रेशमा कश्यप