
Image Source : India TV
गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वडोदरा एयरफोर्स स्टेशन से 250 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को ढाका डिपोर्ट किया गया है। इन अवैध प्रवासियों को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के जरिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका भेजा गया।

Image Source : India TV
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, और सभी बांग्लादेशी नागरिकों के हाथों में हथकड़ियां लगाई गई थीं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Image Source : India TV
यह कार्रवाई गुजरात में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत पिछले दो महीनों में 1200 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है। सभी घुसपैठियों को बसों पर बैठाकर एयरपोर्ट लाया गया।

Image Source : India TV
गुजरात पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पिछले कई महीनों से राज्य के विभिन्न शहरों, जैसे अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सघन अभियान चला रही हैं।

Image Source : India TV
इस अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, जिसमें फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य पहचान पत्रों का उपयोग कर भारत में रह रहे लोगों की पहचान की जा रही है।

Image Source : India TV
खुफिया जानकारी और स्थानीय सूत्रों के आधार पर पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया था।