
भारतीय क्रिकेट टीम
India vs England: शुभमन गिल अभी हाल ही में टेस्ट के कप्तान बने हैं। शुरुआत में जब कप्तानी मिलती है तो अक्सर गलतियां हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ गिल के भी साथ हुआ। जब वे पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करने उतरे तो उन्होंने असली हीरे को टीम से बाहर ही बिठा दिया। लेकिन दूसरे मैच में जब गिल ने उसे मौका दिया तो आते ही उस खिलाड़ी ने गजब का जलवा दिखाया। हम बात कर रहे हैं आकाशदीप की। जिन्होंने दूसरे टेस्ट में दो बॉल पर दो विकेट लेकर अचानक सनसनी सी मचा दी।
आकाशदीप ने दो बॉल पर लिए दो विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम हार चुकी है और अब दूसरा मैच जारी है। बर्मिंघम में खेले जा रहे, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाया है, इससे टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। लेकिन असली खेल तो तब हुआ, जब आकाश दीप ने अपने दूसरे ही ओवर में दो बॉल पर बैक टू बैक दो विकेट ले डाले।
बेन डकेट और ओपी पोप दो बॉल पर हो गए आउट
आकाशदीप ने अपने पहले ओवर में जरूर रन दे दिए, लेकिन दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने बेन डकेट को आउट कर पवेलियन भेज दिया। वे अभी पांच बॉल का सामना कर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और आकाशदीप का शिकार बन गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ओली पोप। उम्मीद की जा रही थी कि ओली पोप एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन आकाशदीप ने पहली ही बॉल पर उन्हें चलता कर दिया। वे भी अपना खाता नहीं खोल पाए।
जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला
भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में बनाए गए 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 13 रन पर दो विकेट गवां चुकी थी। इससे टीम पर संकट के बादल मंडराने शुरू हो गए थे। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली के आउट कर दिया और टीम का स्कोर 25 रन पर तीन विकेट हो गया। हालांकि इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और अपनी टीम का स्कोर आगे लेकर गए।
अब अगले टेस्ट से बाहर नहीं होंगे आकाशदीप
बात आकाशदीप की करें तो सीरीज के पहले मैच में कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिरा और प्रसिद्ध को खिलाया और आकाशदीप को भाव नहीं दिया। लेकिन जैसे ही बुमराह को आराम मिला और आकाशदीप की एंट्री हुई, उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया। अब बचे हुए मैच में चाहे कुछ भी हो। अगले मैच में अगर बुमराह की वापसी होती है तो भी ऐसा नहीं लगता कि आकाशदीप प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि वे खेलते हुए नजर आएंगे। कुल मिलाकर जो गलती शुभमन गिल से पहले मैच में हुई थी, वो अब उन्होंने सुधार ली है।