बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंचे पप्पू यादव


Bihar famous businessman Gopal Khemka shot dead his son was also murdered 7 years ago
Image Source : X/PAPPU YADAV
बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात एक बड़ी घटना देखने को मिली है। यहां राज्य के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि वारदात देर रात पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। बदमाशों ने गोपाल खेमका को गोली मारी और घटनास्थल से फरार हो गए। मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका पटना के कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। इससे पहले 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्र्रियल एरिया में गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि कल देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गोपाल खेमका बांकेपुर क्लब से लौटे थे। अपने आवास पनास होटल के पास स्थित अपार्टमेंट में वो जैसे ही अपने कार से उतरे, तो घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

पप्पू यादव ने जताई नाराजगी

इस घटना के बाद मौके पर सासंद पप्पू यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारवालों से मुलाकात की। पप्पू यादव इस दौरान खासा नाराज दिखे कि सूचना देने के बाद भी काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि लोकल थाना घटनास्थल से काफी करीब है। इस घटना को लेकर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘बिहार में महा गुNDAराज। राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी की हत्या! शर्म से डूब मरो सरकार! बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।’

पप्पू यादव ने शेयर की तस्वीरें

पप्पू यादव ने आगे लिखा, ‘इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती। जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा। पर इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख्श दीजिए बिहार को।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *