
बादशाह।
बादशाह देश के मशहूर रैपर्स में से एक बन चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में हैं और अपनी वेट लॉस जर्नी को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। बादशाह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा का विषय बन जाते हैं और अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। इस वीडियो में बादशाह के साथ कुछ ऐसा होता है कि रैपर हैरान रह जाते हैं और ये वीडियो देखने वाले लोग भी हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
बादशाह का वीडियो वायरल
बादशाह का ये वीडियो पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टेंट बॉलीवुड ने शेयर किया है। वीडियो में बादशाह किसी मीटिंग में बैठे हैं और किसी से लगातार बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मौजूद शख्स कहता है- ‘हमने आपसे पहले भी बात की थी न कि क्या करना है।’ इस पर बादशाह जवाब देते हैं- ‘चाहे जितने ही बार बात कर लो, हर बार वही बकवास… हर बार वही बात हो रही है।’ इस पर सामने वाला शख्स गुस्से में आ जाता है और कहता है- ‘हर बार जैसे आप कहेंगे, वैसे ही थोड़े ना होगा।’
रैपर को शख्स ने मारा थप्पड़
इस पर बादशाह और भी गुस्सा हो जाते हैं और गाली देते हुए कहते हैं – ‘मैं क्या करूं, ये मेरी प्रॉब्लम थोड़ी ही ना है।’ इतना कहते ही बादशाह के साथ जो होता है, उसके बाद खुद बादशाह भी हैरान रह जाते हैं और देखने वाले दूसरे लोग भी। सामने बैठा शख्स गुस्से में सिंगर को थप्पड़ जड़ देता है और उनके चेहरे पर कुछ मलकर आगे चल देता है। इसके बाद बादशाह हैरान रह जाते हैं। बादशाह का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दुआ लीपा को लेकर किए ट्वीट को लेकर भी हुए ट्रोल
बता दें, इससे पहले भी बादशाह कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुके थे। पिछले दिनों वह इंटरनेशनल पॉप स्टार दुआ लीपा पर अपने कमेंट को लेकर चर्चा में थे। ये तब शुरू हुआ जब उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी के साथ ‘दुआ लीपा’ ट्वीट किया। इस पर दोनों फैंस के बीच कोलैबोरेशन की चर्चा शुरू हो गई। ऐसे में बादशाह ने सफाई देते हुए कहा- ‘मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा।’ इस ट्वीट को करते ही बादशाह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए, जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी। दूसरी तरफ बादशाह अपने फिजीकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। सिंगर ने पिछले कुछ दिनों में कई किलो वजन कम किया है।
