‘मेट्रो… इन दिनों’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले दिन कमाए इतने करोड़!


Metro In Dino
Image Source : INSTAGRAM
मेट्रो…इन दिनों के पहले दिन का कलेक्शन

‘मेट्रो… इन दिनों’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: ‘स्काई फोर्स’ के बाद सारा अली खान साल 2025 की अपनी दूसरी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर लौट आई हैं। एक्ट्रेस अपनी हालिया रिलीज ‘मेट्रो… इन दिनों’ की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं जो 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन अ… मेट्रो’ की सीक्वल है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, ‘मेट्रो… इन दिनों’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसे लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है।

मेट्रो… इन दिनों की पहले दिन की कमाई

सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे कलाकारों से सजी ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ कमाए है। वहीं, 2007 की स्लीपर हिट फिल्म ‘लाइफ इन अ… मेट्रो’ ने अपने पहले दिन 80 लाख की कमाई की थी। हालांकि, इसके वर्ड ऑफ माउथ ने घरेलू स्तर पर 24 करोड़ से अधिक का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।

मेट्रो… इन दिनों के बारे में

यह फिल्म चार कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अलग-अलग शहरों में रहते हैं और रिश्ते में आने वाले कई तरह के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। यह ‘लाइफ इन अ… मेट्रो’ (2007) का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसे अनुराग बसु ने ही निर्देशित किया था और जिसमें इरफान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस बार लीड रोल में सिर्फ कोंकणा ही सीक्वल में लौटी हैं।

मेट्रो…इन डिनो के पहले दिन की ऑक्यूपेंसी

राष्ट्रीय स्तर पर, पहले दिन हिंदी (2डी) की औसत ऑक्यूपेंसी लगभग 12.72% रही, जिसमें सुबह (8.64%) और दोपहर (14.24%) स्लॉट की तुलना में शाम के शो (17.99%) में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। इस चार्ट में चेन्नई 41% के साथ सबसे ऊपर रहा, उसके बाद बेंगलुरु में 28.33% और कोलकाता में 18.33% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *