
तेजस्वी यादव
पटना: व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं इस बीच राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसे महान जंगलराज बताते हुए कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। व्यवसायी बिहार छोड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री थके हुए हैं और अफसर सरकार चला रहे हैं।
रिश्वत लेकर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
तेजस्वी यादव इस घटना से काफी आहत नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि यह घटना पटना के बीचोबीच हुई है। फिर भी पुलिस को यहां पहुंचने में दो घंटे लग जाते हैं। छह साल पहले उनके (गोपाल खेमका के) बेटे की हत्या कर दी गई थी और हत्यारों में से कोई भी पकड़ा नहीं गया। तेजस्वी ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब तक रिश्वत के जरिए ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाती रहेगी और काम करने वालों की पोस्टिंग नहीं होगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे।
उन्होंने कहा कि नॉन परफॉर्मर लोगों को पैसा लेकर पोस्टिंग कर दी जाती है और परफॉर्मर अधिकारियों को काम का मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि जब तक यह व्यवस्था नहीं बदलेगी तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। सीएम अचेत और थके हुए हैं, अधिकारी सरकार चला रहे हैं।
परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जंगल राज- जंगल राज का रट लगाने से पहले मुख्यमंत्री जी से पूछे कि इस तरह की हत्याएं हर दिन बिहार में क्यों हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज मृतक गोपाल खेमका जी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी और कहा कि राष्ट्रीय जनता दल परिवार इस दुख की घड़ी में स्वर्गीय गोपाल खेमका के परिवार के साथ खड़ा है। इंसाफ और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर हम सहायता और सहयोग करने के लिए तैयार है। साथ ही जल्द से जल्द इस हत्याकांड का सच और सच्चाई सामने लाने के लिए जल्द से जल्द जांच कराये जाने की मांग की है।
पूरा बिहार इस हत्या से हिल गया
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इस घटना से पटना ही नहीं पूरा बिहार गोपाल खेमका जी की हत्या से हिल गया है और यह दिल दहला देने वाली हृदय विदारक घटना है। इस तरह की घटना वह भी हार्ट ऑफ द टाउन में जहां डीएम और एसपी का आवास है वही लगभग 200 गज के दूरी थाना है वहां उनके घर के सामने हत्या गोली मारकर कर दी जाती है । इससे स्पष्ट होता है कि बिहार में सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। उनके परिवार का दुख देखा नहीं जा रहा है, परिवार के सदस्यों का मानना है कि क्या सुनवाई हो रही है और क्या कार्रवाई हो रही है सरकार कुछ भी नहीं बता रही है। इस तरह से राज्य में अपराध और अपराधियों का बोलबाला है, यह स्थिति दर्शाता है की बिहार में कैसा राज चल रहा है।
6 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
तेजस्वी ने कहा,” 6 साल पहले भी उनके पुत्र गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई थी उस समय भी एनडीए का राज था। मैं स्वयं कैंडल मार्च में शामिल हुआ था। अफसोस की बात है कि 6 साल बीतने के बाद भी आज तक उनके परिवार को इंसाफ नहीं मिला और हत्यारे पकड़े नहीं गए आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? और अब गोपाल खेमका जी की कल रात में हत्या कर दी गई वह भी गांधी मैदान जैसे इलाके में जहां डीएम, एसपी के आवास और थाना की दूरी काफी कम है।”
उन्होंने कहा,”बिहार में लगातार और हर दिन अपराध और अपराधियों के द्वारा हत्या और लूट, तथा अन्य तरह की घटनाएं हो रही है। बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है लगातार छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है और उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है । इस तरह की घटनाओं पर हम बुलेटिन जारी करते हैं, लेकिन सरकार के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होती है और 15 साल 15 साल का रट लगाया जाता। सत्तारूढ़ दल के नेता अब इस मामले पर चुप क्यों हैं। आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री के घर के सामने, नेता प्रतिपक्ष के घर के सामने, जज के घर के सामने, विश्वसरैया भवन तथा पटना के सबसे पाश इलाकों में गोलियां चलती है। और अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती , हम सभी ने देखा कि किस तरह से बोरिंग रोड में अपराधी गोली चलाते हुए आगे आगे जाते हैं और पीछे-पीछे एडीजी लॉन आर्डर होते हैं, लेकिन अपराधी मौके से पकड़े नहीं जाते हैं और पुलिस की निष्क्रियता स्पष्ट रूप से दिखती है।”
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जो आपको महसूस हो रहा है वैसा ही हमको भी महसूस हो रहा है। आज इंसान के जान की कोई कीमत नहीं है। और अपराधी जब जैसा चाहते हैं अपराध करके निकल जाते हैं। और हत्याएं तो अब आम बात हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार आते हैं और जंगल राज -जंगल राज का रट लगाते हैं, लेकिन वह मुख्यमंत्री से इस बात का हिसाब क्यों नहीं लेते हैं कि बिहार आखिर क्यों हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार ,डकैती की घटनाएं हो रही है और सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती। एनडीए के राज में हो रहे हैं हर दिन की घटना को छुपाया जाता है मीडिया सच और सच्चाई दिखाने का कार्य करें और अखबार सच को छापे तो बिहार में अपराधी और घूसखोरी को बढ़ावा देने वाली सरकार का पोल खुल जाएगा और सच्चाई सामने आ जाएगी कि किनका राज आम जनों के लिए डरावनी स्थिति में लोगों को जीने पर मजबूर किए हुए है। लेकिन अफसोस की बात है कि सच और सच्चाई दिखाने से मीडिया कहीं ना कहीं दूर रहती है।
उन्होंने कहा, ‘बिहार में जब ट्रांसफर पोस्टिंग में घूसखोरी होगी और डी के टैक्स लेकर अधिकारी को पदस्थापित किया जाएगा तो अपराध और अपराधी कहीं ना कहीं इसका फायदा उठायेंगे ही। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी स्थिति में परिवार के साथ खड़े हैं और इसके लिए सड़क से लेकर सदन न्याय दिलाने की लड़ाई को लड़ेंगे।’ बता दें कि बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में उनके आवास के निकट मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। सात साल पहले हाजीपुर में बदमाशों ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मैदान इलाके में गोपाल खेमका की हत्या कर दी गयी। (इनपुट-एएनआई)