
दुर्गेश कुमार।
‘पंचायत’ वेब सीरीज उन चंद सीरीज में से एक बन चुकी है, जिसका हर सीजन दर्शकों के बीच बवाल काट देता है। पिछले दिनों ही मेकर्स की ओर से इस सुपरहिट वेब सीरीज का चौथा सीजन जारी किया गया, जिसका दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार था। ग्रामीण जीवन की झलक दिखाती ये सीरीज आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। ये नेटफ्लिक्स की ‘स्क्विड गेम’ को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है। इस बीच पंचायत में बनराकस के किरदार में नजर आने वाले दुर्गेश कुमार भी खूब बवाल काट रहे हैं। दुर्गेश कुमार का एक इंटरव्यू इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका के बारे में बात की।
पंचायत के बनराकस की लव स्टोरी
पंचायत में बनराकस के किरदार से दर्शकों के दिल जीतने वाले दुर्गेश कुमार असल जिंदगी में बेहद आशिक मिजाज हैं और इसका खुलासा उनकी बातों से होता है। हाल ही में उन्होंने उस लड़की के बारे में बात की जिससे वह प्यार करते थे, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई। उस लड़की की अब शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं।
जिसने किया रिजेक्ट, उसे गिफ्ट करना चाहते हैं मर्सिडीज
दुर्गेश कुमार ने एक साल पहले डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में उस लड़की के बारे में बात की थी, जिससे वह प्यार करते थे। जब उनसे पूछा जाता है- ‘जिस लड़की ने आपको रिजेक्ट किया, अब वो आपको देखती होगी? आपको क्या लगता है?’ जवाब में दुर्गेश कुमार कहते हैं- ‘वो शादीशुदा है, तीन बच्चे हैं उसके और वो अरबपति है।’ इस पर उनसे कहा जाता है- ‘अब भी आपने पीछा नहीं छोड़ा है, बल्कि पूरी डिटेल निकाल के रखे हैं।’ दुर्गेश कहते हैं- ‘मैंने सोचा है, जिस दिन बड़ा आदमी बन जाऊंगा उसे एक मर्सिडीज गिफ्ट करूंगा, बस।’
यूजर्स के रिएक्शन
दुर्गेश कुमार के इस इंटरव्यू के क्लिप सोशल मीडिया पर छाए हैं, जिस पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। लोग हैरान हैं कि पंचायत के भूषण की लव स्टोरी भी है और वह अब तक उस लड़की को भुला नहीं पाए हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘कुछ भी कहो, बनराकस आदमी अच्छा है।’ एक और लिखता है- ‘क्या इस साल सरपंच के पैसे गिफ्ट करने वाले हो?’ वहीं एक ने लिखा- ‘बनराकस का दर्द भूल कर सकता हूं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘देख रहा है बिनोद, फुलेरा का पैसा कहां जाने वाला है।’
प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत
बता दें, पंचायत वेब सीरीज के अब तक चार सीजन आ चुके हैं और इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सान्विका, फैजल मलिक, चंदन रॉय, पंकज झा, सुनीता राजवर और दुर्गेश कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में सीरीज का चौथा सीजन जारी किया गया और इस सीजन को भी दर्शकों से पिछले सीजन्स की तरह जबरदस्त रिएक्शन मिला है।