
गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बेऊर जेल में छापेमारी
पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात राज्य के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच पटना के बेऊर जेल में पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि मामले पर सख्त कार्रवाई होगी और इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर, बुलडोजर कार्रवाई और संपत्ति जब्ती जैसे सख्त कदम भी उठाए जाएंगे।
जानें घटना से जुड़े अपडेट्स…
