
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया के एक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के दावे किए जाते हैं। इनमें से कई दावे पूरी तरह फर्जी होते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अपने से ही वीडियो और इमेज को बनाकर अपलोड करते हैं। साथ ही इस पर अजीबोगरीब दावे भी करते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही दावों को क्रॉस चेक करके सत्यता का पता लगाती है।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐलान किया है कि पेट्रोल 1 जुलाई से 45 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा। ये अजीबोगरीब दावा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म में किया गया है। एडिट शायर कुशवाहा जी (edit_shayar_kushwaha__ji) नाम से इंस्टाग्राम यूजर ने पीएम मोदी की फोटो के साथ लिखा, ‘1 जुलाई, 2025 को मोदी जी ने ऐलान किया है कि पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपये है। लेकिन 1 जुलाई को 45 रुपये प्रति लीटर होगा।’
वायरल हो रही पोस्ट
वायरल दावे की हुई जांच-पड़ताल
फैक्ट चेक की टीम ने इस वायरल पोस्ट की जांच की है। वायरल दावे का सच जानने के लिए संबंधित कीवर्ड से सर्च किया गया। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा पेट्रोल को 45 रुपये किए जाने की कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। न ही सरकार या किसी एंजेसी द्वारा पेट्रोल के दामों में कमी किए जाने ऐलान किया गया।
दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर
पड़ताल के अगले क्रम में पेट्रोल की कीमतों को कीवर्ड से सर्च किया गया। इस दौरान कुछ खबरें मिली, लेकिन किसी भी खबर में पेट्रोल के दाम में 45 रुपए की बात नहीं थी। 5 जुलाई 2025 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम चेक किए गए। इसमें पेट्रोल के दाम 94.77 रुपये प्रति लीटर दिखा है। बाकी शहरों के पेट्रोल के दाम भी इसी के आसपास देखे गए।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम
वायरल दावा पूरी तरह फर्जी
इस तरह हमारी पड़ताल में सामने आया कि पेट्रोल के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। वायरल दावा पूरी तरह फर्जी है। इसे सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ज्यादा लाइक्स पाने के लिए खुद से क्रिएट किया गया एक फर्जी दावा है।