
भारत बनाम इंग्लैंड
IND vs ENG: बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के पहले दो दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त 269 रनों की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। तीसरे दिन इंग्लिश टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम को एक बार फिर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
सिराज ने झटके 6 विकेट
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और आधी टीम महज 84 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) ने मोर्चा संभालते हुए छठे विकेट के लिए 303 रनों की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी ने कुछ देर के लिए भारत पर दबाव जरूर बनाया, मगर सिराज ने लोअर ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में 407 रन पर सिमट गई। सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए। खास बात यह रही कि यह प्रदर्शन उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में किया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने कहा कि यह उनके लिए अविश्वसनीय अनुभव रहा। वह लंबे समय से इस तरह के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे थे। सिराज ने कहा कि पिच काफी धीमी थी, इसलिए लगातार एक जैसी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करना और धैर्य बनाए रखना जरूरी था।
चुनौती और जिम्मेदारी पसंद
बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी का जिम्मा संभालने को लेकर सिराज ने कहा कि उन्हें चुनौती और जिम्मेदारी लेना पसंद है। सिराज ने लोअर ऑर्डर के विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी समेट दी और भारत को पहली पारी में 180 रनों की अहम बढ़त दिलाई। अब टीम इंडिया की कोशिश दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाते हुए इंग्लैंड को बड़ा टारगेट देने की होगी।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के बराबर पहुंचे जायसवाल, छोटी सी उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम
T20I सीरीज को लेकर टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान समेत 6 खिलाड़ी बाहर, 1 साल बाद लौटा 28 साल का ऑलराउंडर