
टेस्ट मैच के दौरान मैदान के अंदर आ गया कुत्ता।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां पर वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच ग्रेनेडा के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें अभी तक 2 दिनों का खेल हो चुका है। इस मैच के दूसरे दिन के खेल में जहां विंडीज टीम अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए थे और उनकी बढ़त कुल 45 रनों की हो गई थी। दूसरे दिन के खेल में मैदान पर एक ऐसी भी घटना देखने को मिली जिसमें अचानक प्लेयर्स के बीच थोड़ा अफरातफरी का माहौल भी देखने को मिला।
मैदान पर अचानक आ गया कुत्ता, पैट कमिंस ने किया उसे बाहर
वेस्टइंडीज की टीम इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन के दौरान अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तो 32.2 ओवर्स के बाद अचानक मैदान के अंदर एक कुत्ता आ गया। इस कुत्ते को देख जहां सभी खिलाड़ी हैरान रह गए तो वहीं फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उसे जाकर बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा। इस दौरान थोड़ी देर के लिए खेल को रोकना भी पड़ा। वैसे इस तरह की घटना पहली बार किसी मैच के दौरान देखने को नहीं मिली है। अभी कुछ दिन पहले ही श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मैदान के अंदर अचानक सांप आ जाने से खेल कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला
ग्रेनेडा टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो 2 दिनों के खेल में अब तक गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। जिसमें दूसरे दिन के खेल में कुल 12 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन के अंदर अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसमें सैम कोंस्टास जहां अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके तो वहीं उस्मान ख्वाजा सिर्फ 2 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। दिन का खेल खत्म होने पर कैमरून ग्रीन 6 रन जबकि नाइटवाचमैन के रूप में उतरे नाथन लियोन 2 रन बनाकर खेल रहे थे।
ये भी पढ़ें
T20I सीरीज को लेकर टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान समेत 6 खिलाड़ी बाहर, 1 साल बाद लौटा 28 साल का ऑलराउंडर
इंग्लैंड के खिलाफ 2 बार हैट्रिक लेने से चूके भारतीय बॉलर्स, बनते-बनते रह गया ऐतिहासिक कीर्तिमान