VIDEO: पैट कमिंस का यह कैच देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच


Pat Cummins
Image Source : SCREENGRAB/FANCODE
पैट कमिंस

Pat Cummins Catch: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस विरले खिलाड़ी हैं। मुश्किल परिस्थितियों में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने फील्डिंग में हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने करिश्माई कैच लपकते हुए सनसनी मचा दी। उनका ये शानदार कैच अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पैट कमिंस ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी ही गेंद पर ऐसा कैच लपका, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। एक पल के लिए किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि गेंद को कमिंस ने पकड़ लिया है। कमिंस ने इस कैच को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी, नतीजा ये हुआ कि फैंस को क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कैच में से एक देखने को मिल गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पैट कमिंस इस कैच को पकड़ने के लिए चोट की परवाह किए बिना किस हद तक चले गए। 

पैट कमिंस ने मचाई सनसनी

पैट कमिंस का ये शानदार कैच वेस्टइंडीज की पहली पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीसी कार्टी ओवर की दूसरी गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे। कमिंस ने गुड लेंथ की गेंद फेंकी, जिस पर कार्टी ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी और फिर हवा में उछल गई। गेंद हवा में देख कमिंस खुद को रोक नहीं पाए और फॉलो-थ्रू पूरा किए बिना ही गेंद की दिशा में तेजी से दौड़ पड़े। गेंद बस मैदान को छूने ही वाली थी कि कमिंस ने लंबी डाइव लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया। एक पल के लिए किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि गेंद कमिंस के हाथ में आ चुकी है। खुद कीसी कार्टी भी हक्के-बक्के रह गए। 

वेस्टइंडीज ने किया निराश

ग्रेनाडा में खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 286 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज भी सिर्फ 253 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड और कप्तान कमिंस के खाते में 2-2 विकेट आए।

यह भी पढ़ें:

मोहम्मद सिराज की आखिर कितनी है संपत्ति, टीम इंडिया और IPL में खेलकर होती है इतनी कमाई

IND vs ENG: लंबे समय से था इंतजार, गेंद से कहर बरपाने के बाद बोला भारतीय गेंदबाज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *