
खामेनेई
तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ईरान-इज़रायल युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं। इस मौके पर उन्हें देखने के लिए भारी लोगों की भीड़ उमड़ी। अयातुल्ला अली खामेनेई शनिवार को आशूरा की पूर्व संध्या पर आयोजित शोक समारोह में शामिल हुए।
भीड़ का नारा लगाते हुए सामने आया VIDEO
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को अपने देश के इजरायल के साथ हाल ही में 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने तेहरान में एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लिया। सरकारी मीडिया ने बताया कि 80 वर्षीय खामेनेई को सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो में लोगों का अभिवादन करते और मस्जिद में जयकारे लगाते हुए दिखाया गया।
नमाजियों ने इमाम हुसैन की शहादत की सालगिरह मनाई। यह शिया मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। 86 वर्षीय खामेनेई को काले कपड़े पहने मंच पर देखा गया। उनके सामने खड़ी भीड़ हवा में मुट्ठी बांधकर नारे लगाती दिखी, “हमारे नेता के लिए हमारी रगों में खून है!”