ताइवान में डानास तूफान की आहट से हड़कंप, समुद्री और स्थलीय टाइफून की चेतावनी जारी


ताइवान में समुद्री और स्थलीय तूफान की चेतावनी (फाइल फोटो)
Image Source : AP
ताइवान में समुद्री और स्थलीय तूफान की चेतावनी (फाइल फोटो)

ताइपेः ताइवान की केंद्रीय मौसम प्रशासन ने रविवार दोपहर 2:30 बजे (स्थानीय समय) डनास तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते समुद्री और स्थलीय टाइफून की आशंका है। ताइवान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि डानास तूफान के कारण 160 किलोमीटर प्रति घंटा (99 मील प्रति घंटा) से अधिक की तेज हवाएं चल सकती हैं। ताइवान के अधिकारियों ने पूरे द्वीप के लिए भूमि और समुद्री तूफान की चेतावनी जारी की है, क्योंकि डानास तूफान तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश लेकर आने वाला है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। 

निवासियों को किया गया सतर्क

केंद्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, रविवार दोपहर 3:15 बजे तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली थी। रविवार को, हांगकांग ऑब्जर्वेटरी ने तूफान के शहर से दूर ताइवान जलडमरूमध्य की ओर बढ़ने के बाद ‘ट्रॉपिकल साइक्लोन चेतावनी नंबर 1’ को रद्द कर दिया। हालांकि, अत्यधिक गर्मी को लेकर निवासियों को सतर्क रहने की सलाह जारी रखी गई। 

चीन में भी चेतावनी

चीन में, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। क्योंकि डानास तूफान दक्षिणी क्षेत्रों में तेज हवाएं और भारी वर्षा ला सकता है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, यह तूफान सोमवार को पूर्वी चीन सागर में प्रवेश करेगा और धीरे-धीरे उत्तरी फुजियान से लेकर मध्य और दक्षिण झेजियांग के तटीय इलाकों की ओर बढ़ेगा। बीजिंग समयानुसार दोपहर तक, फुजियान तट पर 193 यात्री नौकाएं और सभी 104 जल निर्माण परियोजनाएं स्थगित कर दी गई थीं, यह जानकारी चाइना सेंट्रल टेलीविजन (CCTV) ने दी। तूफान की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। (एजेंसी)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *