तो क्या BJP-JDU को झटका देंगे मोदी के हनुमान? चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, बिहार की सभी 243 सीटों पर उनकी पार्टी लड़ेगी चुनाव


चिराग पासवान
Image Source : INDIA TV
चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी नेता अब चुनाव प्रचार में भी जुटने लगे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और सांसद चिराग पासवान रविवार को छपरा पहुंचे। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। छपरा से चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं यह कहता हूं कि चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा, तो फिर मैं यह भी कहता हूं कि हर 243 सीट पर चिराग पासवान बनाकर चुनाव लड़ूंगा।’

सीट शेयरिंग के फार्मूले का क्या होगा?

चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वह इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव सभी सीटों पर लड़ेंगे। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि क्या चिराग पासवान बीजेपी और जेडीयू की सीट शेयरिंग के फार्मूले में शामिल नहीं होंगे क्या? वह बीजेपी और जेडीयू से अलग होकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्या? इन सभी बातों पर भी चर्चाएं होने लगी हैं। 

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा

छपरा की जनसभा में चिराग पासवान ने कहा कि वह ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत समय से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। जब तक रामविलास पासवान का बेटा चिराग पासवान जिंदा है। तब तक दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती है। 

पलायन का उठाया मुद्दा

उन्होंने बिहार में पलायन रोकने के लिए कहा कि बिहार के लोग बाहर जाते हैं, अपने रोजी-रोटी के लिए हम चाहते हैं कि बिहार में ऐसी सरकार बने जो बिहार से बाहर जाने वाले लोग अपने घर, अपने शहर और अपने प्रखंड में रोजगार प्राप्त करें। 

बार-बार बिहार आने से रोका जाता है- चिराग

चिराग पासवान ने कहा कि साल 2023 में गठबंधन की सरकार थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री राजद से थे। उस समय डोमिसाइल नीति को लाने का ख्याल क्यों नहीं उठाया गया? जबकि हमने इसकी मांग की थी।  उन्होंने कहा कि हमें बार-बार बिहार आने से रोका जाता है। मैं आपसे कहता हूं मैं बिहार में विधानसभा का सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। हर सीट पर चिराग पासवान बनकर लड़ूंगा।

बिहार में सक्रिय राजनीति में आ रहा हूं- चिराग

चिराग पासवान ने कहा कि कुछ लोग यह चाहते हैं कि वह बिहार ना आए और केंद्र की ही राजनीति करें लेकिन मैं बिहार में सक्रिय राजनीति में आ रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार पर हमला बोला। 

सुशासन सरकार में हो रही वारदातों का करेंगे विरोध

चिराग पासवान ने कहा कि हम सुशासन की सरकार के साथ हैं। अगर सुशासन की सरकार में इस तरह की वारदातें हत्या की होती है। इस तरह की वारदातें नहीं रोक पा रहे हैं इसका हम खुलकर विरोध करते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *