
Image Source : Instagram
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए अपनी प्रशंसा और गर्व व्यक्त करने से कभी नहीं कतराते। फिल्म कालीधर लापता में अभिषेक के अभिनय के लिए मिल रही प्रशंसा ने अमिताभ को खास तौर पर प्रभावित किया है। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को खूब सराहा है और बताया कि उनका दिल गर्व से भर गया है। शनिवार को अमिताभ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘अभिषेक और फिल्म कालीधर लापता के लिए मिल रही प्रशंसा के साथ.. मेरे दिल और दिमाग में मेरे बेटे के लिए गर्व के पहाड़ भर गए हैं।’

Image Source : Instagram
इससे पहले दिन में अमिताभ ने अभिषेक के लिए एक तारीफ शेयर की, जो उन्हें उनके लंबे समय के सहयोगी टीनू आनंद से मिली, जिन्होंने अमिताभ को कालिया (1981), शहंशाह (1988), मैं आजाद हूं (1989) और मेजर साब (1998) जैसी फिल्मों में निर्देशित किया है।

Image Source : Instagram
अमिताभ ने एक्स पर लिखा, ‘जब कोई प्रिय मित्र और मेरे निर्देशक टीनू आनंद जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति इसे भेजते हैं, तो यह सिर्फ शब्दों से कहीं अधिक कहता है .. मेरा आभार (हाथ जोड़कर इमोजी)। सरजी, चूंकि मेरे पास अभिषेक का नंबर नहीं है, तो क्या आप मेरी तरफ से उन्हें बधाई दे सकते हैं, वह कालीधर लापता में बिल्कुल शानदार हैं।’ वह कालीधर लापता में अभिषेक के प्रदर्शन की प्रशंसकों और प्रकाशनों की सकारात्मक समीक्षा भी साझा कर रहे हैं।

Image Source : Instagram
कालीधर लापता मधुमिता की 2019 की तमिल ड्रामा के.डी. की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसमें अभिषेक बच्चन एक परिवार के सबसे बड़े सदस्य की भूमिका में हैं, जिसे मानसिक बीमारी से जूझने के बाद कुंभ मेले में उसके परिवार के सदस्यों ने छोड़ दिया है। उसे एक अनाथ बच्चे बल्लू में एक पक्का साथी मिलता है, जो उसे खुद को फिर से खोजने में मदद करता है। फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं, और निमरत कौर अतिथि भूमिका में हैं। यह ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।

Image Source : Instagram
इस हफ्ते की शुरुआत में अभिषेक ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए। अभिषेक ने 2000 में आई जेपी दत्ता की रोमांटिक ड्रामा रिफ्यूजी से डेब्यू किया था। इस अवसर पर अमिताभ ने अभिषेक के प्रदर्शन के एक प्रशंसक के शोरील को रीपोस्ट किया और एक्स पर लिखा, ‘इस विविधता को मैं प्रणाम करता हूं, और अपने पुत्र की प्रशंसा करता हूं। जी हां, पिता हूं मैं उसका, और मेरे लिए मेरा पुत्र अभिषेक की प्रशंसा करता हूं।’

Image Source : Instagram
पिछले महीने अमिताभ बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर एक भावपूर्ण नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने चुनौतीपूर्ण फिल्में और भूमिकाएं चुनने के लिए अभिषेक बच्चन की प्रशंसा की थी। इसमें लिखा था, ‘उन्होंने जो भी भूमिकाएं स्वीकार की हैं और निभाई हैं, वे पूरी लगन के साथ की हैं। उन्होंने हमेशा अपने किरदार को बखूबी निभाया है। उनकी फिल्मों और भूमिकाओं के चयन ने उन्हें कुछ अलग करने का मौका दिया है।’