रस्सी से बांधकर किया टॉर्चर, फिर रेत दिया गला, बेहद बेरहमी से हुई थी ‘रामायण’ की इस एक्ट्रेस की हत्या


urmila bhatt
Image Source : INSTAGRAM
उर्मिला भट्ट।

रामानंद सागर का पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ और इसके कलाकार दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते है, जिन्हें आज भी उतना ही प्यार मिलता है जितना कि इस धारावाहिक के पहली बार टेलीकास्ट होने पर मिला था। रामायण 1987 से 1988 के बीच डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ और कल्ट-क्लासिक बन गया। इसने अरुण गोविल से लेकर दीपिका चिखलिया तक को घर-घर में मशहूर कर दिया था। आलम ये हो गया था कि लोग उन्हें सच में प्रभु श्रीराम और माता सीता मानने लगे थे। इस धारावाहिक में उर्मिला भट्ट भी नजर आई थीं। उन्होंने इस शो में माता सीती की मां महारानी सुनैना की भूमिका निभाई थी। लेकिन, जब उनका निधन हुआ तो हर कोई हैरान रह गया।

रामायण में निभाया था महारानी सुनैना का किरदार

उर्मिला भट्ट ने अपनी एक्टिंग से काफी तारीफें बटोरीं। उन्होंने अपने करियर में हिंदी के साथ ही गुजराती और राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया और नाम कमाया। उन्होंने 22 फरवरी 1997 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया और उनकी मौत ने सबको हैरान कर दिया, क्योंकि उनकी हत्या हुई थी और वो भी बेहद बेरहमी के साथ। उनका शव उनके घर पर ही खून से लथपथ हालत में मिला था।

22 फरवरी 1997 को हुई थी उर्मिला भट्ट की हत्या

22 फरवरी 1997 की बात है, जब उर्मिला अपने गुजरात स्थित घर में अकेली थीं। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस आए और उनके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। फिर इन बदमाशों ने पहले तो उर्मिला भट्ट को टॉर्चर किया, फिर उनका गला काट दिया और घर से कीमती जेवर और सामान लूटकर भाग गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और उर्मिला भट्ट का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था।

हत्यारों का नहीं मिला कोई सुराग

पुलिस ने उर्मिला भट्ट की मौत के जिम्मदारों का पता लगाने की पूरी कोशिश की। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन उनके हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला। यही वजह है कि आज तक उर्मिला भट्ट के मौत का मामला नहीं सुलझ पाया है और न ही उनके हत्यारों का पता चल पाया है।

क्या बोली थीं तबस्सुम?

दिग्गज अभिनेत्री तबस्सुम ने भी अपने शो ‘तबस्सुम टॉकीज’ में उर्मिला भट्ट की मौत के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि कैसे क्रूरता के साथ उर्मिला की हत्या की गई। उनके शरीर को रस्सी से बांधा गया और फिर गले में गहरे वार किए गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *