
आकाश दीप
एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। इस टेस्ट मैच में भारत की जीत में बल्ले से शुभमन गिल और गेंदबाजी में आकाश दीप ने अहम भूमिका निभाई। आकाश दीप ने इस मैच की पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। कुल मिलाकर उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया। वहीं मैच के बाद आकाश दीप ने ये जीत अपनी बहन को डेडिकेट की है।
आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने को लेकर क्या कहा?
आकाश दीप ने जीत के बाद चेतेश्वर पुजारा से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया था। मैं यह जीत अपनी बहन को समर्पित करना चाहता हूं, जो पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है। शुक्र है कि अब उसकी हालत स्थिर है। जब भी मैं गेंद पकड़ रहा था, मैं उसे अपने सामने देख रहा था। यह प्रदर्शन उसके लिए है। आपको बता दें कि आकाश दीप पहले की कोरोना वायरस की महामारी के दौरान अपने पिता और बड़े भाई को खो चुके हैं।
अपनी गेंदबाजी को लेकर आकाश दीप ने दिया बड़ा बयान
इस दौरान पुजारा ने आकाश दीप से उनकी गेंदबाजी रणनीति को लेकर पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य था कि मैं सही जगह पर गेंद को फेंकू चाहे विकेट कैसी भी हो और इसका मुझे फायदा मिला। विकेट कैसा बर्ताव करेगी ये हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन सही जगह पर गेंद फेंकना तो हमारे हाथ में था और हमने यही किया। आकाश दीप ने इस मैच में जिस अंदाज में गेंदबाजी की उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिलेगा।
आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 28.6 की औसत से कुल 25 विकेट अपने नाम किया है। 39 सालों के बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में 10 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इससे पहले 1986 में चेतन शर्मा ने भी यह कारनामा किया था। आकाश दीप इस सीरीज में और बेहतर प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में नियमित तौर पर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
WTC Points Table में फेरबदल, जीत के बाद भारत को फायदा; इंग्लैंड को हुआ नुकसान
जीत के बाद गदगद हुए कप्तान गिल, इस खिलाड़ी की तारीफ में खोला दिल, बुमराह के लिए कही ये बात