2 बच्चों की मां बनने के बाद इतनी बदल गईं ‘दयाबेन’, 8 साल से दुनिया की नजरों से थीं ओझल, अब पहचानना मुश्किल


Disha Vakani
Image Source : INSTAGRAM
दिशा वकानी।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर सिटकॉम है और पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन, पिछले कुछ सालों से ये शो कुछ अलग वजहों से चर्चा में है। इस शो की जबरदस्त सफलता के बाद भी कई कलाकारों ने इस शो को छोड़ दिया। इनमें निधि भानुशाली हों, शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री या फिर राज अनादकत जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। इन सभी कलाकारों के शो से जाते ही मेकर्स को इनका रिप्लेसमेंट भी मिल गया, लेकिन अब तक शो के मेकर्स एक किरदार का रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ सके हैं और वो हैं दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी, जिन्हें ये शो छोड़े हुए 8 साल हो चुके हैं।

दिशा वकानी की लेटेस्ट तस्वीर वायरल

शो छोड़ने के बाद से ही दिशा वकानी लाइमलाइट से दूर बनी हुई हैं। वह सोशल मीडिया से भी दूर हैं। इस बीच अभिनेत्री की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है। जैसे ही दिशा वकानी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, यूजर भी अभिनेत्री को देखकर हैरान रह गए। दिशा इस फोटो में काफी अलग-थलग नजर आ रही हैं। उनका चेहरा पहले से काफी अलग लग रहा है। वहीं उनके साथ नजर आ रहे बच्चे को लेकर कहा जा रहा है कि ये दिशा वकानी का बेटा हो सकता है।

मां बनने के बाद से ही लाइमलाइट से दूर हैं दिशा वकानी

बता दें, दिशा वकानी 2017 से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ-साथ लाइमलाइट से भी दूर हैं। उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के पहले मेटर्निटी लीव ली थी, जिसके बाद उन्होंने फिर शो में वापसी नहीं की। कुछ समय बाद दिशा वकानी की वापसी की चर्चा शुरू हुई, लेकिन बात बीच में ही अटक गई। इसके बाद 2022 में दिशा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और तब से वह अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रही हैं। न तो उन्होंने तब से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की और न ही ज्यादा पब्लिक अपीयरेंस देखने को मिली।

अब तक नहीं हुई दिशा वकानी की वापसी

असित मोदी कई बार दिशा वकानी को शो में वापस लाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन किसी ना किसी वजह से बात अटक गई। खुद असित मोदी भी की बार दिशा वकानी की वापसी पर बात कर चुके हैं। लेकिन, अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में न तो दिशा वकानी की वापसी हुई और न ही कोई दूसरी एक्ट्रेस दयाबेन बनकर वापसी आ सकी है। अब दिशा शो में वापस आती हैं या नहीं, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *