
सारा अर्जुनौ
रविवार को फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक वाला वीडियो रिलीज हुआ और छा गया। चंद घंटों में ही मिलियन्स के पार करने वाले इस वीडियो का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह की हीरोइन सारा अर्जुन भी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे धाकड़ कलाकार भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। वहीं फीमेल फ्रंट पर सारा अर्जुन को कास्ट किया गया है जो रणवीर से 20 साल छोटी हैं। महज 20 साल की उम्र में सारा फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम है और 100 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
800 करोड़ी फिल्म दे चुकी हैं सारा अर्जुन
बता दें कि सारा अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत महज 21 महीने की उम्र में ही कर दी थी। सारा अर्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही काम करना शुरू कर दिया था। 2 साल से कम की उम्र में सारा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया और ग्लैमर की दुनिया की सबसे मंहगी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उभरीं। अपने करियर में 100 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकीं सारा अर्जुन ने कई फिल्मों में भी काम किया है। सारा ने ‘एक थी डायन’, ‘404’, ‘जज्बा’ और ‘सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही साउथ की भी कई शानदार फिल्मों में सारा ने काम किया है। इनमें से मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्विन’ में भी अहम किरदार निभाया था। ऐश्वर्या राय स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।
सबसे मंहगी चाइल्ड आर्टिस्ट बनीं सारा अर्जुन
बता दें कि सारा अर्जुन ने दर्जनों बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन में काम किया है और टीवी का एक हिट चेहरा बनकर उभरीं। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अर्जुन बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सबसे मंहगी एक्टर का ताज भी पहन चुकी हैं। अब सारा 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ में बतौर हीरोइन करियर की शुरुआत करने वाली हैं। हालांकि रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस उनसे 20 साल छोटी हैं जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।