IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही हुआ बदलाव, स्क्वाड में इस खिलाड़ी को मिली एंट्री


ben stokes and shubman gill
Image Source : GETTY
बेन स्टोक्स और शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से शिकस्त दी है। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 10 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए स्क्वाड में गस एटकिंसन की एंट्री करवाई है।

चोटिल होने की वजह से थे बाहर

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अब तेज गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को स्क्वाड में शामिल किया है। वह चोटिल होने की वजह से सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। अब वह फिट हो चुके हैं।

एटकिंसन इंग्लैंड के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

गस एटकिंसन ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2024 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में कुल 55 विकेट चटकाए हैं। वह इंग्लैंड की टीम के लिए 13 वनडे विकेट और 6 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी ले चुके हैं।

आकाश दीप ने हासिल किए दो विकेट

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 271 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए और बेहतरीन गेंदबाजी की। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी धमाकेदार पारियां खेली। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड:

बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जैकब बैथेल, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, गस एटकिंसन, जॉश टंग, जेमी ओवरटन, सैम कुक।

यह भी पढ़ें:

10 विकेट हॉल लेने के बाद इमोशनल हुए आकाश दीप, कैंसर से जूझ रही बहन को डेडिकेट की ये जीत

आकाश दीप ने मिट्टी में मिलाया 39 साल पुराना रिकॉर्ड, 10 विकेट लेकर रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *