
आईपी रेटिंग क्या है
स्मार्टफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज के लिए सुरक्षा मानक के लिए IP रेटिंग सर्टिफिकेशन दी जाती है। यह रेटिंग डिवाइस के पानी या लिक्विड और धूल-मिट्टी से सुरक्षा को दर्शाता है। पहले महंगे फोन बेहतर IP रेटिंग के साथ आते थे, लेकिन अब कई ब्रांड सस्ते फोन में भी बेहतर IP रेटिंग ऑफर कर रहे हैं। आइए, जानते हैं यह IP रेटिंग क्या होता है और किस रेटिंग वाले फोन को पानी में डुबाने पर भी वो खराब नहीं होगा?
क्या है IP रेटिंग?
IP रेटिंग जिसे प्रवेश सुरक्षा (Ingress Protection) रेटिंग भी कहा जाता है। यह एक स्टैंडर्ड है, जो यह बताता है कि कोई डिवाइस धूल और पानी जैसे ठोस और तरल पदार्थों से कितना सुरक्षित है? IP रेटिंग में दो नंबर होते हैं, पहला ठोस वस्तुओं से सुरक्षा (जैसे धूल) और दूसरा तरल पदार्थों से सुरक्षा (जैसे पानी) को दर्शाता है। उदाहरण के तौर पर IP68 और IP69 दो सामान्य रेटिंग हैं, जिनमें IP68 धूल और पानी के लिए सुरक्षा प्रदान करता है, और IP69 उच्च दबाव वाले पानी के जेट से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
IP रेटिंग के पहले अंक को ठोस से सुरक्षा के स्तर के लिए दर्शाया जाता है, जिसका स्तर 0 से 6 तक होता है। इसमें 6 का मतलब है कि डिवाइस पूरी तरह से धूलरोधी है। वहीं, दूसरा अंक लिक्विड से सुरक्षा के स्तर को दर्शाता है, जिसका स्तर 0 से 9 तक होता है। यहां, 9 का मतलब उच्च दबाव वाले पानी के जेट से सुरक्षा है। इसका मतलब है कि IP68 और IP69 रेटिंग वाले फोन पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होंगे।
IP68 रेटिंग के साथ आने वाले फोन धूल से पूरी तरह सुरक्षित है और 1 मीटर की गहराई तक पानी में कुछ समय के लिए डूबने पर भी खराब नहीं होगा। वहीं, IP69 रेटिंग वाले फोन IP68 से भी ज्यादा मजबूत होते हैं। यह फोन पानी में लंबे समय तक डूबने पर भी खराब नहीं होता है।
कौन सा IP रेटिंग बेस्ट?
- IP67: 1 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक पानी में डूबने से सुरक्षित।
- IP68: 1.5 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक पानी में डूबने से सुरक्षित।
- IP69: उच्च दबाव वाले पानी के जेट से भी सुरक्षित।
यह भी पढ़ें –
बारिश में खराब नहीं होगा 6000mAh बैटरी वाला ये सस्ता 5G फोन, Amazon पर औंधे मुंह गिरी कीमत