
देसी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस जल्द होगी लॉन्च
Startlink, Etulset OneWeb, Amazon Kuiper जैसी दिग्गज विदेशी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स की टेंशन बढ़ने वाली है। हैदराबाद बेस्ड देसी कंपनी अनंथ टेक्नोलॉजी ने भारत के सैटेलाइड ब्रॉडबैंड मार्केट में एंट्री की तैयारी कर ली है। यह पहली प्राइवेट भारतीय कंपनी होगी, जो स्वदेशी सैटेलाइट के जरिए ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करेगी। इस देसी कंपनी को हाल ही में IN-SPACe से सैटेलाइट सर्विस के लिए अप्रूवल मिल गया है। वहीं, Starlink को फिलहाल इसका इंतजार है।
मिलेगी 100gbps तक की स्पीड
अनंथ टेक्नोलॉजी भारत में विदेशी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स को कड़ी चुनौती देगी। कंपनी इसके लिए 4-टन जियोस्टेशनरी (GEO) कम्युनिकेशन सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित करेगी। इसके जरिए 100gbps तक की स्पीड से डेटा ऑफर किया जा सकेगा। कंपनी ने इसके लिए 3,000 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश का लक्ष्य रखा है। हालांकि, कंपनी इसके अलावा और भी निवेश के लिए फंड रेज करने की तैयारी कर रही है।
इस समय भारत में सैटेलाइड ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए कई कंपनियां लाइन में है। इनमें एलन मस्क की स्टारलिंक, अमेजन कूयिपर, जियो, एयरटेल वनवेब के साथ-साथ अब अनंथ टेक्नोलॉजी की भी एंट्री हो गई है। अन्य कंपनियां जहां 400 से 1200 किलोमीटर की ऊंचाई पर सैटेलाइट स्थापित कर रही हैं। वहीं, हैदराबाद बेस्ड ये कंपनी धरती की सतह से 35 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर जियोस्टेशनरी सैटेलाइट स्थापित करेगी।
अन्य कंपनियों से अलग
अन्य कंपनियों के सैटेलाइट धरती के लोअर ऑर्बिट यानी LEO में अपने सैटेलाइट स्थापित किए हैं, जो हर 1 से 2 घंटे में धरती के चारों ओर चक्कर लगाते हैं। अनंथ टेक्नोलॉजी का जियोस्टेशनरी (GEO) सैटेलाइट ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा, जो भारतीय प्रायद्वीप को पूरी तरह से एक कंबल की तरह कवर करेगा यानी भारत में कंपनी की ब्रॉडबैंड सर्विस की कवरेज हर एरिया में मिलेगी।
अनंथ टेक्नोलॉजी के अलावा वोडाफोन आइडिया (Vi) भी भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर एक्टिव है। कंपनी ने इसके लिए अमेरिका बेस्ड AST स्पेस मोबाइल कंपनी के साथ पिछले दिनों साझेदारी की है।
यह भी पढ़ें –
Free Fire पर 3.5 साल बाद हटा बैन, नए नाम के साथ India में वापसी, जानें कैसे करें डाउनलोड