WTC Points Table में फेरबदल, जीत के बाद भारत को फायदा; इंग्लैंड को हुआ नुकसान


indian cricket team
Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए शुभमन गिल सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली। अब जीत के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। वहीं इंग्लैंड को नुकसान उठाना पड़ा है।

संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर भारत और इंग्लैंड की टीमें

दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है। WTC के मौजूदा चक्र में भारतीय टीम ने अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक जीता और एक हारा है। उसका पीसीटी 50 प्रतिशत है। जबकि मैच हारने से इंग्लैंड को नुकसान हुआ है और वह दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है। उसने WTC 2025-27 में कुल दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक हारा है और एक जीता है। उसका पीसीटी 50 प्रतिशत है। भारत और इंग्लैंड का पीसीटी बराबर है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि दोनों टीमों बराबरी पर हैं और संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।

पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम

दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक जीता है और एक ड्रॉ रहा है। उसका पीसीटी 66.67 है। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में इस समय पहले नंबर पर काबिज है। उसने एक मुकाबला खेला है और उसमें ही जीत हासिल की है। उसका पीसीटी 100 है।

पांचवें नंबर पर है बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। उसने एक मैच हारा है और एक ड्रॉ खेला है। उसका पीसीटी 16.67 है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने एक मैच खेला है और उसमें ही उसे हार मिली थी। इसी वजह से उसका खाता अभी तक नहीं खुल पाया है।

यह भी पढ़ें:

एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद जश्न में डूबी टीम इंडिया, कप्तान गिल ने कुछ यूं आकाश दीप को लगाया गले

मोहम्मद सिराज ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर रह जाएंगे अचंभित!

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *