ट्रंप के गोल्फ कोर्स के ऊपर घुसा अज्ञात विमान, यूएस आर्मी के फाइटर जेट ने खदेड़ा


डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
Image Source : PTI
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन डीसीः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ कोर्स के पास हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात विमान की घुसपैठ से हड़कंप मच गया। इसे अमेरिका के F-16 फाइटर जेट ने इंटरसेप्ट किया। इसके बाद उसका पीछा करके बाहर खदेड़ दिया। ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने से ह्वाइट हाउस और पेंटागन में भी हलचल मच गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

US News की खबर के अनुसार यह घटना शनिवार को हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी स्थित गोल्फ क्लब के ऊपर अस्थायी रूप से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में एक आम विमान घुसपैठ कर गया। इसके बाद सुरक्षा महकमे में हलचल मच गई। हालांकि तेजी से अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमान ने उस विमान को इंटरसेप्ट करके इलाके से बाहर निकाल दिया। यह जानकारी अमेरिकी सैन्य बलों ने एक बयान में दी है।

नॉर्थ अमेरिकन डिफेंस कमांड ने की घटना की पुष्टि

राष्ट्रपति ट्रंप के गोल्फ कोर्स के ऊपर अज्ञात विमान के घुसने की पुष्टि नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने भी कर दिया है। इसके अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2:39 बजे घटित हुई। पिछले कुछ माह में इस प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में हुई यह पांचवीं अनधिकृत घुसपैठ थी। अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के एक प्रवक्ता ने कहा कि F-16 फाइटर जेट ने इंटरसेप्ट करने के बाद उसका पीछा किया और प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर खदेड़ दिया। यह अज्ञात विमान कौन था?…अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

NORAD ने जारी की एडवाइजरी

इस घटना के बाद NORAD ने पायलटों को खास एडवाइजरी जारी की है।  NORAD ने 5 जुलाई 2025 को बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी के ऊपर अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) का उल्लंघन करने वाले एक विमान को इंटरसेप्ट किया। पायलटों के लिए यह एक महत्वपूर्ण याद दिलाने वाला संदेश है कि उड़ान भरने से पहले FAA के NOTAMs (नोटिस टू एयरमेन) अवश्य जांचें! सजग उड़ान भरें। सुरक्षित उड़ान भरें।”

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद हुई घटना

यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब पिछले माह अमेरिका के बी-2 बॉम्बर्स ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर घातक बमबारी की थी। इस दौरान अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने का दावा किया था। उसके बाद से ही ईरान और अमेरिका में तनाव बढ़ गया है। इस हमले के बाद ईरान के एक वयोवृद्ध धार्मिक नेता ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अल्लाह का दुश्मन घोषित करते हुए उनका डेथ ऑर्डर भी जारी कर दिया है। इसके बाद से ट्रंप की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसके बावजूद ट्रंप के गोल्फ कोर्स क्षेत्र में अज्ञात विमान की घुसपैठ अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा झटका है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *