अमेरिकी ट्रेड डील पर सस्पेंस से शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, इन स्टॉक्स में अच्छी तेजी


Share Market

Photo:FILE शेयर बाजार

अमेरिकी ट्रेड डील पर सस्पेंस से लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 40.56 अंक टूटकर 83,401.94 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 7.20 अंक टूटकर 25,454.10 पर खुला है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बीईएल, एनटीपीसी आदि शेयरों में तेजी है। वहीं गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाइटन, सन फार्मा, एचसीएलटेक, म​हिंद्रा एंड महिंद्रा शेयरों में गिरावट है। 

आपको बता दें कि अमेरिकी शुल्क लागू होने की नौ जुलाई की समयसीमा करीब आने के साथ निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर चिंता से बाजार में उतार-चढ़ाव आया। अमेरिका के भारत समेत विभिन्न देशों पर लगाये गये शुल्क को 90 दिन के लिए टाले जाने की अवधि 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। अमेरिका में आयात होने वाले भारतीय उत्पादों पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाये जाने की घोषणा की गई है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *