एक बार देख लिया 39 साल पुराना शो तो भूल जाएंगे ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी सीरीज, IMDb पर मिली 9.4 रेटिंग


panchayat
Image Source : INSTAGRAM
पंचायत-गुल्लक से भी बेहतरीन है ये शो

आज के वक्त जहां कुछ दर्शक ओटीटी पर सीरीज और फिल्में देखना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ गिने-चुने लोग सिनेमाघरों में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए फिल्म देखने जाते हैं। लेकिन, इस डिजिटल की दुनिया में ओटीटी का क्रेज अब काफी बढ़ गया है। यूं समझिए कि ओटीटी एक ऐसी जगह है जहां नई-पुरानी सभी फिल्में और सीरीज आराम से देखने को मिल जाती है और इस प्लेटफॉर्म पर हमारे मनोरंजन के लिए बहुत कुछ हैं। ओटीटी पर अपने ‘मिर्जापुर’, ‘गुल्लक’, ‘पंचायत’, ‘द फैमिली मैन’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी कई शानदार सीरीज देख चुके हैं। इन सभी धांसू सीरीज को रेटिंग भी जबरदस्त मिली है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पुराना टीवी शो ऐसा भी है जो आज भी अपनी कहानी की वजह से चर्चा में है। 1986 में आया ये शो दूरदर्शन पर देखने को मिलता था।

39 साल पुराने इस शो को देख भूल जाएंगे ‘पंचायत’

हम जिस पॉपुलर टीवी शो के बारे में बात कर रहे हैं वो 39 साल पहले आया था, जिसका नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ‘मालगुडी डेज’ दूरदर्शन पर आता था। बता दें कि इसके इंग्लिश में 13 एपिसोड और हिंदी में 50 से ज्यादा एपिसोड थे। आरके नारायण का ये शो मेकर्स ने उधार के पैसे लेकर बनाया था। इस शो को दर्शकों से इतना प्यार मिला की लोग आज इसे इसी कहानी के बारे में चर्चा करते रहते हैं। इस टीवी शो की IMDb रेटिंग 9.4 है। शो के पहले तीन सीजन शंकर नाग और चौथे सीजन का निर्देशन कविता लंकेश ने किया था।

कहां देखें मालगुडी डेज

यह शो 80 के दशक में काफी लोकप्रिय हुआ था और भारतीय रेलवे ने कर्नाटक के अरसालु रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन करके इसे श्रद्धांजलि दी थी। ‘मालगुडी डेज’ कहां देख सकते हैं? अब आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं। साल 2020 में इसी नाम से एक फिल्म भी आई थी। आप ‘मालगुडी डेज’ अमेजन प्राइम पर देखा सकते हैं। इसे किशोर मूडबिद्री ने लिखा और निर्देशित किया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *