
मुजफ्फरनगर में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी।
मुजफ्फरनगर: सावन के दौरान कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है। मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। कांवड़ यात्रा के कारण 11 जुलाई से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे और गंगा नहर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, जबकि इस रूट पर 18 जुलाई से सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
इन वाहनों की आवाजाही पर रोक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रा अवधि के दौरान नेशनल हाईवे का एक किनारा केवल कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि वार्षिक तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 11 जुलाई से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगा नहर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, जबकि 18 जुलाई से सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा से पवित्र जल एकत्र कर अपने गृहनगर में शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं। इस साल 11 जुलाई से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा चलने वाली है। अधिकारियों का अनुमान है कि इस यात्रा में लगभग पांच करोड़ तीर्थयात्री भाग ले सकते हैं।
18 जोन में बांटा गया जिला
एसएसपी ने कहा कि भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, जिले को 18 जोन और 88 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। वहीं कांवड़ यात्रा की निगरानी के लिए यात्रा मार्गों पर 1543 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा कांवड़ शिविरों के आयोजकों को अपने शिविरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा सभी कार्यकर्ताओं के पास उचित पहचान पत्र रखने का निर्देश दिया गया है। यूपी रोडवेज यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 60 विशेष बसें चलाएगा। वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर जिले में 43 चिकित्सा शिविर लगाएगा, जिसमें तीर्थयात्रा मार्गों पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी।
स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी की तैयारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बीमार या घायल तीर्थयात्रियों के लिए करीब 100 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में गंगा, यमुना और गंगा नहर के किनारे सभी प्रमुख स्नान स्थलों पर पुलिस गोताखोरों को तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों और यात्रियों से सुरक्षित और दुर्घटना मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाओं में सहयोग करने का आग्रह किया है।