
ऐश्वर्या राय।
ऐश्वर्या राय 51 साल की हो चुकी हैं और आज भी खूबसूरती के मामले में दुनियाभर की हसीनाओं को मात देती हैं। आज भी ऐश्वर्या को कोई एक नजर के लिए देख ले तो उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने 1997 में ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और पहली फिल्म में बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं। इससे पहले वह इसी साल तमिल फिल्म ‘इरुवर’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘आ अब लौट चलें’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब बॉबी डार्लिंग ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। वही बॉबी डार्लिंग, जो जेंडर चेंज करवाकर पंकज शर्मा से बॉबी डार्लिंग बनीं और बॉलीवुड में नाम कमाया। उन्होंने सुभाष घई की ‘ताल’ में ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था। फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था। अब बॉबी ने इस फिल्म और फिल्म में ऐश्वर्या के साथ काम करने का एक किस्सा साझा किया है।
जब ऐश्वर्या की तरफ आकर्षित हो गईं बॉबी डार्लिंग
बॉबी डार्लिंग ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत के दौरान बताया कि कैसे ऐश्वर्या को देखते ही वह उनकी तरफ आकर्षित हो गई थीं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या और उनका फिगर इतना कमाल था कि वह उन्हें बस देखती ही रह गईं। ताल में बॉबी डार्लिंग का रोल काफी छोटा था और उन्होंने इस फिल्म के लिए 25 दिन शूटिंग की थी, जिसके लिए उन्हें रोजाना 2500 रुपये मिल रहे थे।
ताल में मिला ऐश्वर्या के डिजाइनर का रोल
बॉबी डार्लिंग ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कहा- ‘मुझे सुभाष घई ने ताल में काम दिया था। मेरा रोल छोटा था। 25 दिन मैंने शूटिंग की, लेकिन वो रोल एडिट होकर और छोटा हो गया। अब ये हमारे हाथ में तो नहीं होता। मुझे हर दिन के 2500 मिलते थे। सुभाष घई ने ऑडिशन लिया और कहा कि ऐश्वर्या के डिजाइनर का रोल इसे दे दो। मुझे रोल मिल गया और गाना शूट हो रहा था। मुझे अनिल कपूर ने नाम दिया। उन्होंने कहा- सुभाष जी इसका नाम दस्तूर रखते हैं। आज से तुम दस्तूर।’
ऐश्वर्या के साथ पंकज शर्मा (बॉबी डार्लिंग)
बॉबी डार्लिंग
शूटिंग में अच्छा समय बीता
बॉबी डार्लिंग आगे कहती हैं- ‘गाना शुरू हुआ- जंगल में बोले कोयल… ऐश्वर्या खड़ी थीं। सुभाष जी ने कहा- बॉबी जाकर उसके ब्लाउज का हुक बंद करो। मैं डरते-डरते ऐश्वर्या का ब्लाउज बंद करती हूं। ब्लाउज था या ब्रा, शायद ब्रा था। जो भी कहते हैं उसे। हुक बंद करने में मेरे हाथ कांप रहे थे। मुझे लगा- क्या किस्मत है। शंकर भगवान ने सीधे ऐश्वर्या राय के बगल में लाकर खड़ा कर दिया। वह बहुत ही विनम्र थीं। उनमें सादगी थी। उनके साथ काम करते-करते मैं उनकी तरफ आकर्षित हो गई। लगा, अगर मैं लड़का होती तो ऐसी ही लड़की चाहिए थी। शूटिंग में बहुत अच्छा समय बीता।’