
क्योंकि सास भी कभी बहू 2 से हिल जाएगा अनुपमा का सिंहासन?
एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन जल्द छोटे पर्दे पर फिर दस्तक देने जा रहा है। मेकर्स ने स्मृति ईरानी स्टारर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला प्रोमो जारी कर दिया है। इसके साथ ही स्मृति ईरानी के कमबैक सीरियल की टेलीकास्ट डेट और टाइम का भी खुलासा किया गया है। स्टार प्लस ने सोशल मीडिया पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में एक परिवार खाना खाते हुए इस बात पर बहस करता हुआ नजर आ रहा है कि क्या तुलसी वीरानी फिर से स्क्रीन पर वापसी करेंगी। इसके बाद स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में हाथ जोड़कर कहती हैं, ‘मैं जरूर आऊंगी क्योंकि हमारा 25 साल का रिश्ता है। आपसे फिर मिलने का वक्त आ गया है।’ इस प्रोमो के आउट होते ही अब रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रोमो
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के प्रोमो ने जहां फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है, वहीं इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग ‘अनुपमा’ को लेकर अपनी खीझ निकाल रहे हैं। अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शक निराश और बोर हो चुके हैं, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के प्रोमो के कमेंट सेक्शन को देखा जाए तो कई लोगों का कहना है कि अब अनुपमा शो को रिप्लेस कर देना चाहिए, वहीं कुछ ने इसके टाइम स्लॉट को रिप्लेस करने की भी बात कही।
अनुपमा सीरियल बंद करने की मांग
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अनुपमा सीरियल को अब बंद करो, कोई नया सीरियल लेकर आओ।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘या तो अनुपमा को बंद कर दो या फिर इसे 10 बजे का स्लॉट दे दो, अच्छा होगा।’ एक और यूजर लिखता है- ‘तुलसी वीरानी इस बैक… अनुपमा का बुरा समय आ गया है अब।’ एक ने लिखा- ‘प्लीज अनुपमा शो को रिप्लेस कर दो।’
2020 में हुई थी अनुपमा की शुरुआत
बता दें, रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ ने कोरोना के दौरान 2020 में टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक दी थी। इस सीरियल में रुपाली गांगुली के साथ सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, निधि शाह, पारस कलनावत, अल्पना बुच और अनघा भोसले जैसे कलाकार नजर आए, जिनमें से ज्यादातर अब ये शो छोड़ चुके हैं। कभी ये शो दर्शकों का फेवरेट था और टीआरपी में भी नंबर 1 था, लेकिन कलाकारों के शो छोड़ने से दर्शकों का दिल भी टूट गया।
29 जुलाई को ऑनएयर होगा पहला एपिसोड
वहीं स्मृति ईरानी के कल्ट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की बात करें तो इसका दूसरा सीजन 29 जुलाई से 10.30 पर ऑनएयर होगा। इस धारावाहिक में एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में नजर आएंगी। ऐसे में दर्शक इसे लेकर काफी उत्सुक हैं। जिसकी एक वजह है इस सीरियल से जुड़ी उनकी पुरानी यादें। कई ने इस सीरियल की वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है।