दूसरी बार हुआ कैंसर, फिर भी कम नहीं हुआ जज्बा, बारिश, धूप-छांव और रंगों के इश्क में डूबी सुपरस्टार की बीवी


  • बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ताहिरा फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल ही नहीं, पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर करती हैं। कैंसर से जंग लड़ चुकीं ताहिरा ने पिछले दिनों ही एक पोस्ट के जरिए अपने फॉलोअर्स के सामने ये खुलासा किया कि उनकी जिंदगी में एक बार फिर कैंसर की वापसी हो गई है।

    Image Source : Instagram

    बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ताहिरा फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल ही नहीं, पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर करती हैं। कैंसर से जंग लड़ चुकीं ताहिरा ने पिछले दिनों ही एक पोस्ट के जरिए अपने फॉलोअर्स के सामने ये खुलासा किया कि उनकी जिंदगी में एक बार फिर कैंसर की वापसी हो गई है।

  • ताहिरा ने बताया कि उन्हें एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उनके द्वारा शेयर की जानकारी ने जहां उनके फैंस को निराश और चिंतित कर दिया, वहीं ताहिरा का जज्बा अभी भी कम नहीं हुआ है, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है।

    Image Source : Instagram

    ताहिरा ने बताया कि उन्हें एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उनके द्वारा शेयर की जानकारी ने जहां उनके फैंस को निराश और चिंतित कर दिया, वहीं ताहिरा का जज्बा अभी भी कम नहीं हुआ है, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है।

  • दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद भी ताहिरा अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रही हैं। हाल ही ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्हें जमकर एंजॉय करते देखा जा सकता है।

    Image Source : Instagram

    दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद भी ताहिरा अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रही हैं। हाल ही ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्हें जमकर एंजॉय करते देखा जा सकता है।

  • कहीं वह स्किनकेयर करती दिखीं, कहीं योगा तो कहीं कार में बैठकर बारिश लॉन्ग ड्राइव एंजॉय करती नजर आईं। एक तस्वीर में ताहिरा अपने स्टार हसबैंड आयुष्मान खुराना के साथ मिरर सेल्फी के लिए पोज करती दिखीं।

    Image Source : Instagram

    कहीं वह स्किनकेयर करती दिखीं, कहीं योगा तो कहीं कार में बैठकर बारिश लॉन्ग ड्राइव एंजॉय करती नजर आईं। एक तस्वीर में ताहिरा अपने स्टार हसबैंड आयुष्मान खुराना के साथ मिरर सेल्फी के लिए पोज करती दिखीं।

  • फोटोज शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने कैप्शन में लिखा- 'इश्क में आबाद हूं... समर इश्क, इश्क से इश्क, रंग वाला इश्क। बेटी के लिए इश्क, धूप-छांव से इश्क, बेटी का मुझसे इश्क (उसने मेरे लिए पर्सनालिटी पेज ड्रॉ किया)।'

    Image Source : Instagram

    फोटोज शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने कैप्शन में लिखा- ‘इश्क में आबाद हूं… समर इश्क, इश्क से इश्क, रंग वाला इश्क। बेटी के लिए इश्क, धूप-छांव से इश्क, बेटी का मुझसे इश्क (उसने मेरे लिए पर्सनालिटी पेज ड्रॉ किया)।’

  • ताहिरा आगे लिखती हैं- 'बेटे से लुका-छुपी वाला इश्क, खुद से इश्क, बारिश में ड्राइव वाला इश्क से इश्क, पिज्जा से हमेशा वाला इश्क, एकांत में भी इश्क, पीनट का योगा मैट से इंतहा वाला इश्क। ये गाना भी उसकी प्लेलिस्ट से उधार लिया हुआ इश्क।'

    Image Source : Instagram

    ताहिरा आगे लिखती हैं- ‘बेटे से लुका-छुपी वाला इश्क, खुद से इश्क, बारिश में ड्राइव वाला इश्क से इश्क, पिज्जा से हमेशा वाला इश्क, एकांत में भी इश्क, पीनट का योगा मैट से इंतहा वाला इश्क। ये गाना भी उसकी प्लेलिस्ट से उधार लिया हुआ इश्क।’

  • ताहिरा कश्यप ने अप्रैल में एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी जिंदगी में कैंसर की वापसी हो गई है। इससे पहले भी वह कैंसर को मात दे चुकी हैं और  अब दूसरी बार इस गंभीर बीमारी की चपेट में हैं।

    Image Source : Instagram

    ताहिरा कश्यप ने अप्रैल में एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी जिंदगी में कैंसर की वापसी हो गई है। इससे पहले भी वह कैंसर को मात दे चुकी हैं और अब दूसरी बार इस गंभीर बीमारी की चपेट में हैं।

  • ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'सात साल की खुजली या फिर नियमित जांच की ताकत - यह नजरिया है। मैं दूसरे विकल्प को चुनना पसंद करूंगी और सभी को यही सलाह दूंगी कि समय-समय पर मैमोग्राम जरूर करवाएं। मेरे लिए यह दूसरी बार है... मुझे फिर से वही समस्या हो गई है।'

    Image Source : Instagram

    ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘सात साल की खुजली या फिर नियमित जांच की ताकत – यह नजरिया है। मैं दूसरे विकल्प को चुनना पसंद करूंगी और सभी को यही सलाह दूंगी कि समय-समय पर मैमोग्राम जरूर करवाएं। मेरे लिए यह दूसरी बार है… मुझे फिर से वही समस्या हो गई है।’





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *