
डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से बांग्लादेश की मुसीबतें बढ़ गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश से आयातित उत्पादों पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। यानी बांग्लादेश से अमेरिका को एक्सपोर्ट होने वाले सामान पर अब 35% का भारी शुल्क देना होगा। इससे अमेरिकी बाजार में बांग्लादेश के सामान काफी महंगे हो जाएंगे, जिससे उसकी मांग घटेगी। इसका सीधा असर बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर होगा। बांग्लादेश एक बार फिर बड़े आर्थिक संकट में फंस सकता है। एक्सपोर्ट गिरने से देश में बेरोजगारी भी बढ़ेगी। पहले ही बांग्लादेश में सत्ता परिर्वतन के बाद से हालात खराब हो रहे हैं। ट्रंप के इस झटके से स्थिति और बदत्तर होगी। बांग्लादेश को इससे बाहर निकलना आसान नहीं होगा।
इन 14 देशों पर बढ़ा टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को विभिन्न देशों को ‘पत्र’ भेजे जिसमें उन देशों के उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले शुल्कों का ब्योरा है। बांग्लादेश, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाकिस्तान, लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, मलेशिया, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और ट्यूनीशिया को ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भेजे गए हैं।
किन देशों पर कितना टैरिफ
- लाओस: 40 प्रतिशत टैरिफ
- म्यांमार: 40 प्रतिशत टैरिफ
- थाईलैंड: 36 प्रतिशत टैरिफ
- कंबोडिया: 36 प्रतिशत टैरिफ
- बांग्लादेश: 35 प्रतिशत टैरिफ
- सर्बिया: 35 प्रतिशत टैरिफ
- इंडोनेशिया: 32 प्रतिशत टैरिफ
- दक्षिण अफ्रीका: 30 प्रतिशत टैरिफ
- बोस्निया और हर्जेगोविना: 30 प्रतिशत टैरिफ
- मलेशिया: 25 प्रतिशत टैरिफ
- ट्यूनीशिया: 25 प्रतिशत टैरिफ
- जापान: 25 प्रतिशत टैरिफ
- दक्षिण कोरिया: 25 प्रतिशत टैरिफ
- कजाकिस्तान: 25 प्रतिशत टैरिफ
मुहम्मद यूनुस को भेजा गया लेटर
ट्रंप ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को भेजे पत्र में कहा कि एक अगस्त 2025 से हम बांग्लादेश से अमेरिका में भेजे जाने वाले सभी बांग्लादेशी उत्पादों पर केवल 35 प्रतिशत का शुल्क लगाएंगे, जो सभी क्षेत्रीय शुल्क से अलग होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कृपया समझें कि 35 प्रतिशत शुल्क आपके देश के साथ व्यापार घाटे की असमानता को समाप्त करने के लिए आवश्यक शुल्क से काफी कम है। ट्रंप ने कहा कि अगर बांग्लादेश अमेरिका के लिए अपने ‘‘बंद’’ व्यापारिक बाजारों को खोलना चाहता है और अपनी शुल्क व गैर-शुल्क नीतियों एवं व्यापार बाधाओं को खत्म करना चाहता है, तो हम शायद इस पत्र में समायोजन पर विचार करेंगे। आपके देश के साथ हमारे संबंधों के आधार पर इस शुल्क को कम ज्यादा किया जा सकता है।
कई देशों के लिए राहत अवधि बढ़ी
अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक अलग कार्यकारी आदेश में कई अन्य देशों पर बढ़ाए गए शुल्क को टालने की अवधि एक अगस्त तक बढ़ा दी है। शुल्क पर यह 90 दिवसीय निलंबन नौ जुलाई को समाप्त होना था।
